Friday, August 29, 2025

अडानी की जन सुनवाई निरस्त करने की मांग

Must Read

*प्रभावित ग्रामीणों ने की अडानी की जन सुनवाई निरस्त करने की मांग*

रायगढ़ :- प्रभावित ग्रामीणों ने आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए अडानी पावर प्लांट की जनसुनवाई निरस्त करने की मांग की है। सौपे ज्ञापन में प्रभावित ग्रामीणों ने 26 अक्टूबर 2010 एवम 7 जनवरी वर्ष 2013 के दौरान कंपनी प्रबंधन एवम जिला प्रशासन मध्य हुए समझौते का जिक्र करते हुए कहा कंपनी ग्रामीणों का भरोसा जीतने में असफल रही है। कंपनी ने प्रभावित ग्रामीणों को स्थाई नौकरी, रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, सर्व सुबिधायुक्त अस्पताल, हाईटेक स्कूल,औद्योगिक प्रशिक्षण,खेल मैदान , निस्तार हेतु भूमि , फ्लाई ऐश का समूचित निस्तारण सहित प्रभावित ग्रामों के मूलभूत आवश्यताओं को पूरा करने का वादा किया था। लेकिन आज तक किसी भी वादों को शत प्रतिशत पूरा नहीं कर पाई। वादे को पूरा किए बिना ही विस्तार किए जाने से प्रभावित ग्रामीण आक्रोशित है और बिना उनकी मांग सुने जनसुनवाई नही की जानी चाहिए।जगन्नाथ प्रधान,ओमप्रकाश गुप्ता,सत्यम प्रधान,घनश्याम यादव,मनोज चौहान,सचिन सिदार सहित ग्रामीण जनों ने समवेत स्वर में कहा कंपनी प्रभावितों सहित आसपास के क्षेत्रवासियों के साथ छलावा कर रही है। प्रभावित ग्रामीणों द्वारा कंपनी विस्तार हेतु आयोजित जनसुनवाई को निरस्त करने हेतु कलेक्टर मोहदय से लिखित में आग्रह किया है।

Latest News

पाँच सितम्बर को सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले से प्रियंका गोस्वामी को मिलेगा राज्यपाल शिक्षक सम्मान

पाँच सितम्बर को सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले से प्रियंका गोस्वामी को मिलेगा राज्यपाल शिक्षक सम्मान ------------------------------ रायगढ़ -शिक्षक दिवस के अवसर पर...

More Articles Like This