Thursday, August 28, 2025

प्रसिद्ध कथावाचक युवराज पांडे के मुख्य अरविंद से बहेगा संगीतमय श्रीमद् भागवत की अमृत धरा

Must Read

प्रसिद्ध कथावाचक युवराज पांडे के मुख्य अरविंद से बहेगा संगीतमय श्रीमद् भागवत की अमृत धरा

खरसिया प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य पंडित युवराज पांडे की मुख्य अरविंद से ग्राम पामगढ़ मे बहेगा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा पंडित युवराज पांडे जगन्नाथ मंदिर गरियाबंद वाले के मधुर वाणी हर व्यक्ति को करता है अपनी और आकर्षित ऐसे मधुर वाणी के धनी पंडित युवराज पांडे के मुख्य अरविंद से 16 मार्च 2025 से ग्राम पामगढ़ मे बहेगी संगीतमय श्रीमद् भागवत की अमृतधारा श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के लिए 8 जून को पंडित युवराज पांडे जगन्नाथ मंदिर गरियाबंद वाले को निमंत्रण दिया गया है जिसमें पंडित युवराज पांडे जी ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है वही जजमान सनत कुमार पटेल कहां की आचार्य पंडित युवराज पांडे जगन्नाथ मंदिर अमली पदर गरियाबंद वाले की मधुर वाणी को सुनने के लिए पूरे खरसिया विधानसभा उत्साहित है पंडित जी राज पांडे जी ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है बहुत ही हर्ष की बात है अब खरसिया वास तैयार रहें पंडित युवराज पांडे के मधुर वाणी को रसपान करने के लिए निमंत्रण देने पहुंचे जजमान सनत कुमार पटेल एवं हेमंत कुमार दुबे दिनेश पटेल जयप्रकाश डनसेना बजरंग यादव निमंत्रण देकर प्रफुल्लित हुए…..।

Latest News

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में चयन

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में...

More Articles Like This