Wednesday, December 10, 2025

*किसानों को समय पर उपलब्ध कराए खाद पानी एवं बीज-  राघवेंद्र सिंह*

Must Read

*किसानों को समय पर उपलब्ध कराए खाद पानी एवं बीज-  राघवेंद्र सिंह*

रायपुर। जिला जल उपयोगिता समिति के बैठक में अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह शामिल हुए.. विधायक ने बैठक में विभागीय अधिकारियों से किसानों को समय मे पानी, खाद एवंम बीज उपलब्ध कराने को कहा एवं पर्याप्त मात्रा में आवश्यकता अनुसार भंडारण की बात कही ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो*

 

*टेल एरिया में समय में पहुँचे पानी*-बैठक में विधायक ने जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को अकलतरा क्षेत्र के अकलतरी,सोनादुला,चंगोरी, पोंड़ी, साँकर क्षेत्र में समय मे पानी उपलब्ध कराने को कहा..समय पर पानी उपलब्ध नही होने से किसान खेती में पिछड़ जाते हैं जिससे उनको नुकसान होता है

 

*विधायक की मांग पर नहर सफाई के लिए मनरेगा से 6.95 हजार स्वीकृत*:-

नहर में शिल्ट जमा होने से अंतिम छोर तक पानी पहुँचने में दिक्कत होता था अकलतरा विधायक ने तत्काल शिल्ट सफाई कराने की बात पर खटोला, अकलतरी,चंगोरी, पोंड़ी, साँकर, सोनादुला में नहर सफाई के लिए लगभग 7 लाख रुपय स्वीकृति किया गया

 

*नकली खाद एवंम बीज पर विभागीय अधिकारी करे कार्यवाही*

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This