आत्मनिर्भर बनाने के लिए 169 आदिवासी महिलाओं को दिया जा रहा है सिलाई प्रशिक्षण
खरसिया विकासखंड आदिवासी अंचल क्षेत्र है वही आदिवासी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार कौशल विकास एवं उद्यमित मंत्रालय के द्वारा निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण आदिवासी महिलाओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण संस्था दैनिक बुनकर कल्याण संघ एन जी ओ के माध्यम से आदिवासी महिलाओं को निशुल्क का सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है दैनिक बुनकर कल्याण संघ के अध्यक्ष चिरंजीवी देवगन सचिव जिवेंद्र प्रमोद गबेल ने बताया कि प्रशिक्षण में 169 आदिवासी महिला हितग्राही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं हमारे संस्था द्वारा निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसमें सिलाई मशीन कार्य सिख स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर बने छोटी-छोटी चीजों के लिए किसी के ऊपर निर्भर रहने की जरूरत नहीं सिलाई मशीन सीख कर अपनी छोटी-मोटी जरूरत को यूं ही पूरा कर सकते सिलाई ट्रेनर कविता टंडन ने बताया कि प्रशिक्षण में 169 आदिवासी महिला सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण 26 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगा हैं जिसमें सभी महिलाओं को सलवार सूट ब्लाउज पैंट शर्ट और तारातरा के कपड़े सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें सभी महिलाएं सरूची से प्रशिक्षण ले रहे हैं खडगांव में 39 केवली में 35 खम्हार में 47 गोरपार में 48 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खडगांव के सरपंच बजरंग सिदार, केवाली रामेश्वर राठिया, कन्हैया राठिया ,गोरपार के सचिव कार्तिक राठिया ने सभी महिलाओं का मनोबल बढ़ाया |