Friday, August 29, 2025

युवा संकल्प की आठवीं स्थापना दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया*

Must Read

*युवा संकल्प की आठवीं स्थापना दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया*
*** वृद्धा आश्रम, रक्तदान एवं मुखबधिर (अनोखे) बच्चों के बीच मनाया****

रायगढ़ :- युवा संकल्प संगठन अपने सामाजिक कार्य को लेकर जिले भर में चर्चे का पर्याय रहता है जिसमे मुख्य रूप से शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,बुजुर्गों की सेवा ,बेजुबान जानवरों की सेवा , यातायात जागरूकता ,नशा मुक्ति अभियान व समय समय पर प्रशासन के द्वारा जरूरत पड़ने पर उनके साथ समन्यय बनाके काम करना व जनहित के सभी समस्याओं में अपना पक्ष रखना व समस्याओं के समाधान पर काम करना।
आज से 8 वर्ष पूर्व 18 मार्च 2016 को इस संगठन की सुरुआत हुई थी जिंसने 18 मार्च 2024 को अपने आंठवे वर्ष में प्रवेश कर लिया दिन के शुरुआत से ही युवा संकल्प के कार्यकर्ताओं में अपने स्थापना दिवस को लेकर उत्सुकता थी। जहां सर्वप्रथम वृद्धा आश्रम जाकर बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर अपनी दिन की सुरुवात किया गया उसके बाद मुखबधिर (अनोखे) बच्चों के साथ(उमंग)में खाना खिलाकर मिठाइयां,चॉकलेट वितरण किया गया जिसके बाद युवा संकल्प के स्थापना दिवस का केक काटकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बानू खुंटे जी के ने कहा कि सभी लोगो के सामूहिक प्रयास से आज हम सब सफल आठ वर्ष सेवा के पूर्ण हुए अलग ही सुख का अनुभव है।
सुजीत लहरे जी ने पूर्व में जितने भी सदस्य का संगठन में योगदान है उनको दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस स्थापना दिवस की बधाई दी।
मुख्य पदाधिकारियों के द्वारा संजीवनी ब्लड बैंक में रक्तदान भी किया गया।
स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संगठन के अध्यक्ष बानू खूँटे, उपाध्यक्ष सुजित लहरे महामंत्री अविनाश चौहान एवम कोतासुरा के पूर्व सरपंच लोमश पटेल जी के द्वारा रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया और साथ ही साथ सभी को रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया जिससे सभी को प्रेरणा मिले। इस नेक कार्य मे संजीवनी ब्लड बैंक के संचालक प्रदीप पांडेय भैया ने भी खूब सराहा और बताया कि संगठन की निष्ठा और सेवा अतुलनीय है हम सभी आपस में सामंजस बनाकर एक दूसरे के पूरक रहते हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बानू खूँटे, सुजीत लहरे,रजत शर्मा,शंकर महिलाने,संजय सोनी,गुलजार अहमद (रिंकू भाईजान,शंकर महिलाने,अविनाश चौहान,विजय चौहान,नितिन देवांगन,अंकित बेहरा,उज्जवल साव,दुर्भशा,विजय चौहान,विजय राणा,सूरज यादव,अंकुर मिश्रा,रोहित महतो,लोमश पटेल, रोहित देवांगन,घनस्याम लहरे,नितिन देवांगन,सुनील चौहान,शंकर चौहान, चीनू पांडेय,लक्की यादव,पीयूष चौबल गौतम कुलदीप,उदित साव, संजू दास,सुमित मालाकार, दिनेश पटेल,लक्ष्मी चौहान।
शेखर श्रीवास,प्रकाश महंत,अजित महंत,कांशीनाथ मंडल,नरेश निषाद,शेखर श्रीवास,अमर सिंह,प्रकाश महंत,अजित महंत,कांशीनाथ मंडल,नरेश निषाद,पीयूष चौबल एवं अन्य युवा संकल्पी उपस्थित रहे।

Latest News

छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

*▪️छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न।* *▪️अमित साहू को जिला प्रभारी प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया।*   खरसिया...

More Articles Like This