Thursday, August 28, 2025

संस्कार नर्सिंग होम खरसिया में IMC कंपनी के मेगा आयुर्वेदिक केंद्र का हुआ शुभारंभ।*

Must Read

*▪️संस्कार नर्सिंग होम खरसिया में IMC कंपनी के मेगा आयुर्वेदिक केंद्र का हुआ शुभारंभ।*

खरसिया/ पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का पल बन कर आया। आज खरसिया (संस्कार नर्सिंग होम) में IMC कंपनी के मेगा आयुर्वेदिक केंद्र का शुभारंभ हुआ। आइएमसी आयुर्वेद के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है, आइएमसी कंपनी में हेल्थ/पर्सनल/ एग्रीकल्चर/बेबी और फूड केयर के लगभग 400 प्रोडक्ट हैं। जिसमे श्री तुलसी, श्री हल्दी, हिमालयन बेरी जूस, ऐलोवेरा जूस अन्य सभी बीमारियों से protect करने वाले प्रोडक्ट, साथ ही मोबाइल के रेडिएशन से बचाने वाले बायो मैग्नेटिक ब्रेसलेट को लेकर काफी डिमांड रहा। IMC के मिशन की बात की जाये तो, भारत की दो बड़ी समस्या बीमारी और बेरोज़गारी को दूर करना है।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि IMC कंपनी के Director crown president श्री धर्मेन्द्र चौधरी जी साथ ही खरसिया के नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति राधा- सुनील शर्मा जी,छत्तीसगढ़ साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री महेश साहू जी, साथ ही डॉक्टर त्रिभुवन साहू जी, IMC कंपनी के चेयरमेन शी मिथलेश पाठक जी, मेगा आयुर्वेदिक केंद्र के ऑनर राहुल साहू , गौरव दुनिया न्यूज संपादक अमित साहू, दिनेश नायडू, किशोर शर्मा, अर्जुन राठौर, पत्रकार कैलाश शर्मा, गोवर्धन ठाकुर, डॉ.ईश्वर साहू, ओम साहू, संदीप चौहान सहित बड़ी संख्या में IMC परिवार के सदस्य और गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रही।
आज कार्यक्रम में नारी शक्ति और युवाओं में खासा उत्साह का माहौल देखने को मिला, लोगों के उत्तम स्वास्थ्य और लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए, आइएमसी कंपनी और डॉ त्रिभुवन साहू जी, राहुल साहू जी को धन्यवाद व शुभकामनाएं प्रदान किया।

Latest News

छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

*▪️छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न।* *▪️अमित साहू को जिला प्रभारी प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया।*   खरसिया...

More Articles Like This