Wednesday, July 23, 2025

भाजपा जोबी मंडल में माननीय वित्त मंत्री जी का जन्म दिवस मनाया

Must Read

खरसिया युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, छत्तीसगढ़ के लाडले, माननीय वित्त एवम पर्यावरण मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी जी के अवतरण दिवस पर भाजपा जोबी मंडल के महामंत्री दिनेश पटेल और बजरंग सिदार, उपाध्यक्ष विष्णु महाराज, मंत्री वंदना मेहर, रामाधार गवेल, युवा मोर्चा महामंत्री सुकलाल डनसेना, गजेंद्र गवेल, संतोष देवांगन, भरत गवेल के द्वारा प्राथ. स्वा. केंद्र बर्रा और जोबी में प्रभारी डॉ सत्यम कुमार पटेल तथा खरसिया के युवा भाजपा नेता गोपाल गिरधारी गवेल की मौजूदगी में मरीजों को अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ फल वितरण किया गया।

तथा ऑक्सी-जोन के निर्माता माननीय मंत्री महोदय की लंबी उम्र की कामना के साथ केक काटा गया, और उनके प्रिय एवम पवित्र वृक्ष पीपल तथा लीची और चीकू जैसे फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया।

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This