Wednesday, December 10, 2025

सड़क को लेकर 9 जून से होगा अनिश्चित कालीन आन्दोलन

Must Read

खरसिया |खरसिया ब्लाक के भालूनारा से होकर राबर्टसन रेल्वे साइड़िंग तक सड़क की हालत काफी खराब होने से आवागमन करने वाले राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है । इस सड़क को नया बनाने के लिए अनिश्चित कालीन आन्दोलन किया जा रहा है ।

ज्ञात हो कि ग्राम भालूनारा से नवागांव, पामगढ़ चौक, छोटेडूमरपाली, बडे़डूमरपाली व अम्बेडकरनगर से होते हुए राबर्टसन रेल्वे स्टेशन तक आड़ानी कम्पनी एवं राजन कोल वासरी के द्वारा ट्रांसपोर्टर के माध्यम से सैकड़ों कोयला ट्रकों से प्रतिदिन कोयला की ढुलाई कि जा रही है । जिस कारण सड़क पर जगह जगह जानलेवा गढ्ढे बन गए है । जो गर्मी में धूल व बरसात में किचड़ से आवागमन करने वाले ग्रामीण, स्थानीय ग्रामीण, स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही । जबकि यह दर्जनों गांवों के आवागमन करने के लिए एक मात्र सड़क है । आड़ानी कम्पनी एवं राजन कोल वासरी के द्वारा इस सड़क का उपयोग तो किया जा रहा है । लेकिन जर्जर सड़क को नया बनाने के लिए किसी भी प्रकार की उचित पहल नही कि जा रही है ।

इस जर्जर सड़क को नया बनाने के लिए प्रभावित गांवों के साथ साथ आस पास के ग्रामीणों के द्वारा दिनांक 9 जून दिन सोमवार को सुबह 9:30 बजे से ग्राम नवागांव के पास सिर्फ कोयला ट्रकों को रोककर शांतिपूर्वक अनिश्चित कालीन आन्दोलन करने का कार्यक्रम रखा गया है । इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए क्षेत्रवासीयों के द्वारा सभी को आन्दोलन स्थल पहुंच कर समर्थन करने का अपील किया गया है ।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This