Wednesday, July 23, 2025

विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरु घासीदास नर्सरी में पौधारोपण

Must Read

*दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*

 

खरसिया, 5 जून | विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरु घासीदास नर्सरी मौहपाली खरसिया में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सार्थक संदेश दिया गया।

नर्सरी के संचालक श्याम कुमार बंजारे के आह्वान पर प्रात: पौधारोपण में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिला प्रवक्ता राकेश नारायण बंजारे, सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता खोज राम रत्नाकर, पत्रकार हेमलाल कुर्रे, विशाल महेन्द्र महराज सुरजा व अन्य सहयोगीगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला प्रवक्ता रायगढ़ श्री राकेश नारायण बंजारे ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में कहा कि प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति की आत्मा है। यदि हम आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ जीवन देना चाहते हैं तो वृक्षारोपण अनिवार्यता को स्वीकार करनी होगी। पौधारोपण केवल एक प्रतीक नहीं बल्कि क्रांतिकारी परिवर्तन की नींव है।

कार्यक्रम के आयोजक व प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज खरसिया के वरिष्ठ सलाहकार श्याम कुमार बंजारे ने कहा कि वर्तमान में पौधारोपण व संरक्षण दोनों बहुत जरूरी है। विश्व पर्यावरण दिवस जैसे अवसर हमें पुनः जागरूक करते हैं कि एक छोटा-सा प्रयास भी बड़ा बदलाव ला सकता है।

कार्यक्रम के अंतर्गत नर्सरी में पहले से रोपित पौधों – लाल चंदन, सफेद चंदन, नीम, पीपल, हर्रा, गुलमोहर, नीबू, आम और जामुन का निरीक्षण भी किया गया। इन पौधों की सुरक्षा के उपायों पर विचार-विमर्श हुआ ताकि वे आने वाले वर्षों में सघन वृक्ष का रूप ले सकें।

यह आयोजन पर्यावरणीय चेतना का प्रतीक तो है ही साथ ही समाज को प्रकृति से जुड़ने और उसके संरक्षण के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान भी करता है।

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This