Wednesday, July 23, 2025

11 जून के आंदोलन में हजारो की संख्या में शामिल होंगे खरसिया विधान सभा के रहवासी ,

Must Read

11 जून के आंदोलन में हजारो की संख्या में शामिल होंगे खरसिया विधान सभा के रहवासी ,

कैसी दोहरी मापदंड 2.50 लाख आय वाले आरक्षित वर्ग अमीर और 8 लाख आय वाले लोग गरीब

 

संवैधानिक हक को ताक में रख कर सरकार चला रही है विष्णु सरकार

 

खरसिया आज दिनांक 07/6/2025 दिन शनिवार को अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के संवैधानिक अधिकारों/मांगों को लेकर 11 जून 2025को नया रायपुर तुता में विशाल जन आंदोलन के संबंध में रणनीतिक चर्चा बाबत् कंवर आदिवासी भवन आईटीआई के बगल खरसिया में सर्व आदिवासी समाज, सर्व अनुसूचित जाति के समाज प्रमुखों एवं सामाजिक सदस्यों, अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ खरसिया के संयुक्त तत्वावधान में आवश्यक बैठक रखा गया जिसमें सर्व अनुसूचित जाति जनजाति के समाज प्रमुख एवं सामाजिक सदस्यगण उपस्थित रहे,उपस्थित समाज को अधिक से अधिक संख्या में आंदोलन शामिल होने के लिए आव्हान किया गया आरक्षित समाज के प्रमुख मांगो को अवगत कराते हुए अजाक्स जिला अध्यक्ष दिनेश घृततलहरे ने बताया कि पदोन्नति में आरक्षण, बैकलाक भारती, जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व व स्थानीय भर्ती में अधिनियम बना कर कार्यवाही करना,आरक्षित वर्ग के राज्य छात्रवृत्ति में दो लाख पचास हजार की बाध्यता को समाप्त करना ,फर्जी जाती प्रमाण पत्र धारकों पर सख्त कार्यवाही कर बर्खास्त करना,जाती प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को सरलीकरण करना, अनुसूचित जाति जन जाती उपयोजना बजट अधिनियम बनाना, छत्तीसगढ़ लोक सेवा अधिनियम 1994 के प्रावधानों का शत प्रतिशत लागू करना,के साथ ही 5 वीं अनुसूची क्षेत्रों को 85 विकास खंड में स्थानीय प्रशासन का पेशा कानून के तहत प्रभावी क्रियान्वयन करवाना हमारा प्रमुख मांगे है , प्रदेश में आरक्षित वर्ग के मुख्य होने के बावजूद आरक्षित वर्ग के लोगों को विकास के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है जो हमार दुर्भाग्य है ,उपस्थित सभी लोगों ने गहराई से बातों को समझा और सैकडो के संख्या में आंदोलन में शामिल होने की सहमति जताई

श्रीमान *भोग सिंह राठिया जी(संरक्षक सर्व आदिवासी समाज खरसिया), कांशीराम सिदार(ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज खरसिया), धनंजय राठिया(युवा अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज खरसिया), डॉ.सुरेश राठिया, दिनेश कुमार धृतलहरे जी(जिलाध्यक्ष अजाक्स जिला रायगढ़), भोजराम दीपक(अध्यक्ष सतनामी समाज), एलाराम जोल्हे, ठंडाराम सिदार, लोकेश पोर्ते, दिनेश राठिया, भोज सिंह राठिया, मनोज भारद्वाज, राकेशनारायण बंजारे, दिलेश्वर प्रसाद राठिया, संतोष लाल सारथी, अशोक कुमार रात्रे, कोमल रात्रे, गनपत लाल चौहान, ताराचंद राठिया(सरपंच मौहापाली), रामनारायण भारद्वाज, खोजराम रत्नाकर, श्रीमती सावित्री कुर्रे,डिग्री लाल सिदार, डाक्टर श्याम लाल बंजारे, एम.पी.कुर्रे, एस.के.नारंग, सी.आर.धिरही, नारायण राठिया*

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This