खरसिया के मौहापाली रोड स्थित कृषि भूमि को अवैध प्लाटिंग करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने युवामोर्चा दिया ज्ञापन
![]()
खरसिया। खरसिया नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत महुआपाली रोड मुक्तिधाम के बगल में स्थित कृषि भूमि पर नियम विरूद्ध हो रहे अवैध प्लाटिंग पर कडी कार्यवाही करने हेतु युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष राधे राठौर ने एसडीएम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अवैध प्लाटिंग की जांच कर कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। राधे राठौर ने उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय, उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री राजस्व मंत्री, एवं जिला कलेक्टर रायगढ़ को भी प्रेषित कर कार्यवाही का निवेदन किया है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल खरसिया के अध्यक्ष एवं पार्षद राधे राठौर ने अपने ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि खरसिया नगर के मौहापाली रोड में मुक्तिधाम के बगल में स्थित कृषि भूमि को सक्ती निवासी गैर कृषक जगदीश बंसल पिता रामफल बंसल द्वारा आवासीय या व्यावसायिक प्रयोजनार्थ बिना डायवर्सन कराये बिना उक्त कृषि भूमि को अवैध रूप से प्लाट काट कर बिक्री किया गया है तथा वर्तमान में भी अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है। उक्त भूमि कृषि भूमि है तथा खरसिया के पूर्व भूमिस्वामी जो कि एक कृषक है के द्वारा उक्त भूमि को कृषि कार्य हेतु विक्रय किया गया है। किंतु पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में गैर कृषक जगदीश बंसल द्वारा राजस्व विभाग के नियमों का खुले आम धज्जियाॅं उठाते हुए कृषि भूमि को गैर कृषि प्रयोजनार्थ टुकड़ो-टुकडो में बिक्री कर दिया गया है। जिससे शासन को लाखो रूपये की राजस्व की हानि हुई है। इसलिये कृषि भूमि को गैर कृषि प्रयोजनार्थ अवैध प्लांट काट काट कर विक्री करने वाले जगदीश बंसल के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच कराया जाकर कार्यवाही किया जाना न्यायोचित होगा। उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि युवा मोर्चा अध्यक्ष राधे राठौन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा तथा जिलाध्यक्ष को प्रेषित करते हुए अवैध प्लांटिंग कर छ.ग.शासन को लाखो रूपये का राजस्व हानि पहुंचाने वाले सक्ती निवासी जगदीश बंसल के द्वारा किये गये अवैध प्लाटिंग की उच्चस्तरीय जांच कराया जावे एवं दोशी जगदीश बंसल के खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही करने का निवेदन किया है