Saturday, April 19, 2025
spot_img

पनिका समाज का प्रतिनिधी मण्डल ने मांग पत्र सौपा,समाज के सर्वांगीण विकास पर मुख्यमंत्री से हुई चर्चा

Must Read

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं पूर्व मुख्यमंत्री/विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से पनिका समाज का प्रतिनिधी मण्डल ने मांग पत्र सौपा,समाज के सर्वांगीण विकास पर हुई चर्चा ।

 

रायपुर। ज्ञातव्य हैं पूर्व में पनिका समाज के सामाजिक आर्थिक राजनीतिक विकास को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी से पनिका समाज से पीताम्बर दास महंत प्रदेश महासचिव एवं जिला मीडिया प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा रायगढ़ ने समय मांगा था उसी परिप्रेक्ष्य में 15- 16 फरवरी 2024 को प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ ललित कुमार, मानिकपुरी के कुशल नेतृत्व में समाज का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से उनके निवास राज्य अतिथि गृह “पहुना” में रात्रि 10 बजे साहेब बंदगी साहेब के अभिवादन के साथ  एवं माननीय पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी को गुलाब पुष्प देकर उनके निवास में जाकर सौजन्य भेंट किया। इन दो दिनों के दौरान,उन्होने सामाजिक हितार्थ महत्वपूर्ण मुद्दो पर माननीय मुख्यमंत्री जी  एवं क्रमशः पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी से विस्तार पूर्वक आवश्यक चर्चा की तथा तत्संबंधी  संगठन का मांग पत्र सौपा ।

चर्चा का महत्वपूर्ण विषय रहा – (1) वर्ष 1971 के पूर्व की भांति संपूर्ण छत्तीसगढ़ में पनिका जाति को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में पुनर्स्थापित (बहाल)किया जावे। जिसे तत्कालीन मध्य प्रदेश में ऊंची राजनीतिक रसूख रखने वाले, प्रभावशाली कुछ पनिका जाति के नेता व मंत्रियों द्वारा  तात्कालिक स्वार्थ के कारण अपने वास्तविक जाति पर परदा डालने के लिए छ.ग.राज्य में पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिया गया है।जिसकी पुष्टि छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग ने पनिका जाति को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने का 25 पृष्ठों का सिफारिश,युक्त प्रस्ताव राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी को मई 2006 मे सौपा था, जिसमें यह स्पष्ट अंकित है कि पनिका मूल रुप से द्रविड़ मूल की जाति है जो आदिवासी की श्रेणी श्रेणी में आता है।अत: इस जाति को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में बहाल किया जावे जिससे इस समाज के हितो का संरक्षण व संवर्धन हो सके। प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आयोग द्वारा ,शासन को सौंपे गए सिफारिश युक्त प्रस्ताव के पश्चात, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ने उसे केंद्र सरकार को भेजे जाने के निर्देश दिए थे। जो आज पर्यंत लंबित है। (2) पनिका जाति,के साथ पिछले कई दशकों से किए जा रहे राजनीतिक उपेक्षा के फलस्वरुप शासन के किसी निगम मंडल आयोग अथवा प्राधिकरण में महत्वपूर्ण पद पर  मनोनीत कर उसे उचित सम्मान दिया जाए। (3) आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव में बिलासपुर अथवा कोरबा लोकसभा क्षेत्र से पार्टी,के प्रति निष्ठावान लोकप्रिय संघर्षशील सामाजिक व्यक्तित्व के रूप में उभरे युवा नेता श्री पुष्पेंद्र दास महंत को लोकसभा की टिकट दी जावे,क्योंकि प्रदेश में मानिकपुरी पनिका समाज की वर्तमान जनसंख्या तकरीबन 25 लाख है जिसकी अनदेखी किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण कार्यवाही होगी।

मुख्यमंत्री जी से प्रदेश अध्यक्ष के बीच हुए,संवाद में समाज के महत्वपूर्ण सभी बातों को मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान में लेते हुए

समाज हित में समयोचित,न्याय दिलाने का पूर्ण भरोसा दिया। उक्त  भेंट वार्ता के दौरान चर्चा में शामिल हुए सामाजिक पदाधिकारियो में श्री लोकनाथ महंत,राष्ट्रीय पनिका समाज विकास परिषद के राष्ट्रीय संयोजक,श्री पीताम्बर दास महंत प्रदेश महासचिव प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छ.ग.एवं जिला मीडिया प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा रायगढ़ निवासी खरसिया,युवा नेता श्री राजेश महंत,रायगढ,श्री ,हेमंत दास मानिकपुरी प्रदेश,अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ छ,ग,लोरमी मुंगेली,श्री भगवानी दास मानिकपुरी सामाजिक वरिष्ठ गरियाबंद,श्री शंकर दास महंत कोरबा,श्री दीपक दास दुर्ग श्री,जी,डी,मानिकपुरी,रायपुर,श्री सुरेश दास मानिकपुरी प्रदेश संगठन सचिव कोंडागांव,श्री बृजमोहन दास मानिकपुरी जिला अध्यक्ष बालोद,आदि समाजिक जन उपस्थित रहें।

Latest News

गुमशुदा

गुमशुदा नाम - आशा शतरंज(गर्भवती) 30 वर्ष एवं बच्चा अनिरूद्ध 05 वर्ष पता - ग्राम बड़े रबेली,थाना मालखरौदा,जिला सक्ती...

More Articles Like This