Thursday, August 28, 2025

शारदा पूजन समारोह के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम संपन्न

Must Read

*मनमोहक प्रस्तुति के साथ हुआ रंगारंग कार्यक्रम का समापन*

 

खरसिया दर्री भूपदेवपुर में शारदा पूजन समारोह के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे सैकड़ो नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।

नन्हे मुन्ने बालिकाओ द्वारा सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

ज्ञान कॉन्वेंट स्कूल के भावना श्रीवास को प्रथम पुरस्कार  सूरज एवम ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार तथा प्राची दुबे को तृतीय पुरस्कार  प्रदान किया गया ।ज्ञान कॉन्वेंट स्कूल की अध्यापिका कमला डनसेना एवम नीतू डनसेना की विशेष सहभागिता रही।

दर्री भूपदेवपुर की बालिकाएं जया डनसेना राजलक्ष्मी राठिया(मानसी) सीमा डनसेना प्राची डनसेना (नैना) मेघा डनसेना ईशु डनसेना  दिशा डनसेना खुशी यादव (रिंकी )द्वारा सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम को और विशेष आकर्षण दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक एवम ग्राम के वरिष्ठ मुरलीधर डनसेना जगन्नाथ मंदिर के पुजारी डमरूधर दुबे ग्राम पटेल अशोक डनसेना एवं अधिवक्ता रामविलास के द्वारा किया गया वही मंच संचालन रमेश दुबे के द्वारा किया गया।

 

Latest News

छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

*▪️छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न।* *▪️अमित साहू को जिला प्रभारी प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया।*   खरसिया...

More Articles Like This