Wednesday, July 23, 2025

कोठीकुंडा, खम्हार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर 18 स्व. सहायता महिला समूह ने उठाया बीड़ा पुलिस,प्रशासन से मांगा सहयोग

Must Read

कोठीकुंडा, खम्हार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर 18 स्व. सहायता महिला समूह ने उठाया बीड़ा पुलिस,प्रशासन से मांगा सहयोग

खरसिया | ग्राम कोठीकुंडा, खम्हार महिला स्वयं सहायता समहू के महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय एवं एसडीपी कार्यालय पहुंचे हुए थे दूर ट्रैवल गांव से आकर गांव की समस्याओं को लेकर प्रशासन पुलिस को अवगत कराया 18 स्वयं सहायता समूह की दीदी ओ ने ग्राम कोठीकुंडा, खम्हार मैं जहरीली शराब को लेकर खोला मोर्चा बच्चों के भविष्य को बर्बाद देखते हुए महिला ने उठाया ऊंची कम 18 स्वयं सहायता महिला समूह की महिलाओं ने कोठीकुंडा, खम्हार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर उठाए बीड़ा ज्ञापन के माध्यम से खरसिया एसडीएम एवं एसडीओ पी एवं आबकारी विभाग से सहयोग करने की अपील की

18 स्वयं सहायता महिला समूह महिलाओं ने बताया कि हम लोग ट्रैवल एरिया से आते हैं और ट्रैवल एरिया में जहरीली शराब चरम सीमा पर है और अन्य नशा के लत में आ रहे हमारे बच्चे जहरीली शराब में डूब रहे हैं और हमारे बच्चे का भविष्य गड्ढे में जा रहा है जहरीली शराब से कई महिलाओं की परिवार उजड़ जा रहा है जिससे उसे भरण पोषण में काफी दिक्कत हो और मुसीबत को सामना करना पड़ता है तो इसलिए हम सभी महिलाओं ने कोठीकुंडा, खम्हार में पूर्ण शराबबंदी का बीड़ा उठाया है जहरीली शराबबंदी को लेकर शासन एवं पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपील की है महिला समूह ने ज्ञापन देने के लिए एसडीएम कार्यालय में एसडीएम को ज्ञापन दिए तो एसडीएम ने भी आश्वासन दिया है कि पूर्ण सहयोग करने की बात कही

एस डो पी कार्यालय में भी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी को ज्ञापन देकर सहयोग की अपील की sdop प्रभात पटेल ने भी पूर्ण सहयोग करने की बात कही

वही आबकारी विभाग खरसिया को ज्ञापन देने गए तो लंबे समय से ताला बंद होने से ट्रैवल एरिया की महिलाएं परेशान हो गई थी कोई किसी के माध्यम से दूरसंचार से आबकारी विभाग के संतोष नारंग से बात की गई तो वहां कोई स्टाफ होगा तो वहां दे दीजिए मैं अभी बाहर में हूं मैं खरसिया धरमजयगढ़ दोनों जगह का प्रभाव मिला है कभी खरसिया कभी धरमजयगढ़ में अपनी सेवा देता हूं|

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This