Wednesday, July 23, 2025

भारतीय जनता युवा मोर्चा रायगढ़ मण्डल का सशक्तिकरण बैठक संपन्न*

Must Read

*भारतीय जनता युवा मोर्चा रायगढ़ मण्डल का सशक्तिकरण बैठक संपन्न*

रायगढ़। भाजयुमों प्रदेश नेतृत्व के आव्हन पर एवं भाजयुमों जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक के अध्यक्षता में दिनांक 10/01/24 को रायगढ़ जिला भाजपा कार्यलय में एकदिवसीय (मंडल सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला) रखा गया था ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, भाजपा कार्यसमिति सदस्य विवेक रंजन सिन्हा, जिला मंत्री रत्थु गुप्ता, भाजयुमों प्रदेश मीडिया सह प्रभारी राजेश बेहरा , एवं भाजयुमों रायगढ़ जिला प्रभारी सन्नी केशरी की उपस्थिति रही।

*प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा की* मंडल सशक्तिकरण युवा मोर्चा के मंडल के पदाधिकारियों को सशक्त मजबूत करने का योजना है जिससे हमारे जो मोर्चा के साथी सक्रिय होकर कार्य करें और आगामी लोकसभा चुनाव में सभी युवा तैयार रहे
आगे प्रदेश अध्यक्ष ने कहते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर स्कूल कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए जो यूवा मोर्चा की नेतृत्व में हो और इसी तरह 24 जनवरी को नव मतदाता सम्मेलन जिला के सभी विधानसभा में आहुत हो ऐसा उन्होंने कहा तथा नमो एप में भी भारतीय जनता में मोर्चा के कार्यकर्ता साथियों के प्रमुख भागीदारी हो इस विषय में प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा की ज्यादा से ज्यादा ब्रांड एंबेसडर बने इसके भी चिंता करना है ,22 जनवरी को हम सबके आराध्य श्री रामचंद्र के अयोध्या में स्थापित होने पर जिले के सभी नागरिकों को आमंत्रण पत्रक के माध्यम से न्यौता देने के लिए और उसमें पूर्ण रूप से सहभागी बनने के लिए आग्रह किया

भाजपा कार्यसमिति सदस्य विवेक रंजन सिन्हा ने लोकसभा चुनाव में यूवा मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुये कमर कसने के लिए कहा।

जिला प्रभारी सनी केसरी ने कहा कि यह रायगढ़ लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतों से जीते हैं इसकी भी चिंता करनी है।

जिला अध्यक्ष विनायक पटनायक ने बताया कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कसम खाई थी कि जब तक के कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को नहीं उखाड़ दूंगा तब तक हार नहीं मनूंगा।आज हम सब कार्यकर्ता रवि भगत का जोरदार स्वागत करते हैं।

जिला महामंत्री सूरज शर्मा ने मंच संचालन किया एवं जिला महामंत्री प्रवीण द्विवेदी ने आभार प्रकट किया कार्यक्रम को संपन्न किया ।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी पीताम्बर दास महंत ने बताया कि बैठक में प्रदेश यूवा मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य किशोर राठिया, जेमिनी गुप्ता,नवल किशोर कनेर एवं रायगढ़ जिले के जिला पदाधिकारी एवं सभी मंडलों अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित थे।

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This