4 फरवरी को होगा सतनामी युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन
सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में ले भाग – दिनेश घृतलहरे
खरसिया सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश घृत लहरे ने बताया कि खरसिया तहसील सतनामी समाज के अधिकारी कर्मचारी द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए इस वर्ष समाज के शादी योग्य युवक युवती ओ आपसी विशाल परिचय सम्मेलन अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा आयोजित किया जा रहा है प्रतिभागियों को मनचाहा जीवन साथी चुनने का अवसर मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर समय हुआ फिजूल खर्चो से समाज को बचाया जा सकेगा साथ ही माता-पिता एवं अभिभावक को योग्य वर वधु खोजने की समस्या से निजात मिलेगा इस परिचय सम्मेलन में गांव तहसील जिला राज्य अंतर राज्य देश-विदेश से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों एवं उनके परिजन शामिल होंगे इस परिचय सम्मेलन में सतनामी समाज के हर व्यक्ति अपनी आहुति प्रदान करें
प्रतिभागी के नियम व शर्ते :-
• कार्यक्रम में प्रतिभागियों का उपस्थित होना अनिवार्य है।
• विवाह हेतु निर्धारित उम्र युवक 21 वर्ष एवं युवती 18 वर्ष जिनका पूर्ण हो चुका है, उन्हीं का पंजीयन किया जायेगा।
• प्रतिभागी पंजीयन सहयोग राशि 300/- रुपये निर्धारित है, जिसमें परिचय पत्रिका आपको निःशुल्क प्रदान की जायेगी।
पंजीयन के लिए प्रतिभागी वर्तमान की खींची हुई 2 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आयें।
• प्रतिभागी के साथ केवल 2 परिजनों को प्रवेश की अनुमति होगी।
कार्यक्रम स्थल पर सभी प्रतिभागियों एवं परिजनों के लिए भोजन, चाय, बिस्कीट, पानी आदि की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
सम्मेलन में विधवा-विधुर के अलावा विधिवत तलाक ले चुके महिला पुरुष भी भाग ले सकते हैं।
पंजीयन फार्म में युवक-युवती प्रतिभागी अपने पालक का ही मोबाईल नम्बर अंकित करें। प्रतिभागी को परिजनों के बिना एवं परिजनों को प्रतिभागी के बिना प्रवेश वर्जित रहेगी।
• बिना पंजीयन प्रवेश वर्जित रहेगी, अतः पंजीयन अवश्य करवायें। • फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 04.02.2024 दोपहर 12 बजे तक।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें…दिनेश घृतलहरे, मो. 9926276904 एम.पी. कुर्रे , मो. 9131865305
डॉ. श्यामलाल बंजारे, मो. 6268565895मनीराम जांगड़े, मो. 7987201366श्याम कुमार बंजारे, मो 9165101168
टिकेश्वर खरे, मो.
6261861806 कोमल रात्रे, मो. 7987919934 आदि…