Wednesday, July 23, 2025

दिल्ली परेड के लिए एमजी कॉलेज खरसिया के एनसीसी कैडेट जूनियर अंडर ऑफिसर समीर कुर्रे का हुआ चयन*_

Must Read

_*दिल्ली परेड के लिए एमजी कॉलेज खरसिया के एनसीसी कैडेट जूनियर अंडर ऑफिसर समीर कुर्रे का हुआ चयन*_

 

खरसिया _दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी 2024 को हमारा भारत देश 75 वे गणतंत्र दिवस को मनाने जा रहा है । देश के 75 वे गणतंत्र दिवस का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में संपन्न किया जाना है ।_

_इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैंक्रो मुख्य अतिथि होंगे ।_

_1976 से यह छठवीं बार है जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे ।_

_गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भर के प्रमुख सेना रेजीमेंट के मचिॅग कंटिजेंट तथा एनसीसी के प्रतिभावान व चयनित कैडेटो को करियप्पा परेड ग्राउंड दिल्ली में परेड के लिए आमंत्रित किया जाता है ।_

_देश के 17वें एनसीसी निदेशालयो मे मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के निदेशालयो के 28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ एवं महात्मा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया के प्रतिभावान कैडेट जूनियर अंडर ऑफिसर समीर कुर्रे ने दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में अपना स्थान सुनिश्चित किया है ,किसी भी एनसीसी कैडेट के लिए गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेना एक सपना तथा महत्वपूर्ण अवसर होता है । शासकीय महाविद्यालय खरसिया के एनसीसी कैडेट जूनियर अंडर ऑफिसर समीर कुर्रे पिता लालाराम कुर्रे माता अमृता बाई कुर्रे ग्राम छोटे सीपत का निवासी है जो अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ निदेशालय के प्रतिभागी के रूप में दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में चयन हुआ ।_

_जूनियर अंडर ऑफिसर समीर कुर्रे ने 28 सीजी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष रावत एवं महात्मा गांधी शासकीय महाविद्यालय खरसिया के प्राचार्य डॉ राकेश तिवारी व लेफ्टिनेंट सरल जोगी के कुशल मार्गदर्शन में दिल्ली तक का सफर तय किया ।_

_जूनियर अंडर ऑफिसर समीर कुर्रे ने बटालियन ग्रुप कंपटीशन हुआ इंटर ग्रुप कंपटीशन में प्रतिस्पर्धा करते हुए अपना स्थान मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के लिए दिल्ली में परेड में जाने वाले कैडेट में सुनिश्चित किया है ।_

_जूनियर अंडर ऑफिसर समीर कुर्रे ने चयन प्रशिक्षण शिविर में होने वाली कठिन परिस्थितियों तथा विषमताओं भरे क्षड़ का अनुशासनात्मक तरीके से सामना करते हुए अपने दिल्ली परेड के सपने को पूरा किया है ।_

_कॉलेज के इतिहास में यह दूसरी बार यह अवसर आया है कि कोई एनसीसी कैडेट दिल्ली तक का सफर पूरा कर सकने में सफल हुआ है ।_

_जूनियर अंडर ऑफिसर समीर कुर्रे ने अपने गुरुओं तथा माता-पिता को प्रणाम करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है ।_

_समीर ने कहा कि मेरी इस कामयाबी के पीछे मेरे गुरुजनों व माता पिता ने मुझे प्रेरित व सहयोग किया है । मेरे लिए हजारों की बात है मैं अपने कॉलेज वह अपने क्षेत्र के लिए नाम रोशन किया हूं ।_

_अपने इस इस दिल्ली परेड के लिए जूनियर अंडर ऑफिसर समीर कुर्रे को शुभकामनाएं देते हैं एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।_

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This