राकेश केशरवानी ने खुजली से परेशान कुत्तों को खिलाई दवा
हेमलाल कुर्रे
खरसिया। क्षेत्र के प्रसिद्ध गौसेवक तथा मूकप्राणियों के प्रति सेवाभावना रखने वाले राकेश केशरवानी ने सोमवार 1 जनवरी को नगर के खुजलाते कुत्तों के इलाज के लिए पुनः एक बार दवा खिलाई है। उल्लेखनीय होगा कि 2 वर्ष पूर्व भी इन्होंने सैकड़ो कुत्तों की जान इसी तरह बचाई थी।
दरअसल इन बेचारे कुत्तों को अपने नुकीले नाखुनों से शरीर को खुजलाने की मजबूरी होती है। वहीं तेज रफ्तार से चलती गाड़ियों की वजह से जख्मी इन मूकप्राणियों के पूरे बदन पर घाव हो जाते हैं और बाल झड़ने लगते हैं। ऐसे में धीरे-धीरे ये बेचारे तड़पते हुए मौत की चौखट तक पहुंच जाते हैं।
नए साल के पहले दिन गौसेवक राकेश केशरवानी इस अभियान में सुबह 9 बजे से जुट गये थे। उन्होंने गुलाबजामुन के चार टुकड़े कर सभी में दवा मिला कर खिलाना प्रारंभ किया। पुरानीबस्ती, पोस्टआफिस रोड, स्टेशन रोड, रेलवे कालोनी, बस स्टेंड, गंजबजार, फकीर गली, सिविल लाईन में करीब 50 कुत्तों को दवा खिलाई। इस नेककार्य को देखकर सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि कोई तो है जो इन बेजुबानों का ख्याल रखता है।