महिला पटवारी के पति सहित लवसरा ग्राम के उप सरपंच की सड़क हादसे में मौत,,
सक्ती/ बाराद्वार। नए साल के जश्न के बीच जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जिले के ग्राम पंचायत लवसरा के उपसरपंच सहित महिला पटवारी के पति की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं 4 अन्य घायल बताए जा रहे हैं जिनका उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी नए साल का जश्न मनाने बाराद्वार गए थे वहां से वापस लौट रहे थे की उनकी कार आई टेन मॉडल अनियंत्रित हो गई और दीवार से जा लगी, स्पीड अधिक होने के कारण कार पलट गई। कार चला रहे पटवारी के पति रवि कंवर (45) और बैठे उपसरपंच चतुर्मन साहू (32) की मौके पर मौत हो गई।