Friday, April 18, 2025
spot_img

*ड्रोन तकनीक से नैनो यूरिया के छिड़काव का किया गया जीवंत प्रदर्शन*

Must Read

*ड्रोन तकनीक से नैनो यूरिया के छिड़काव का किया गया जीवंत प्रदर्शन*

*विकसित भारत संकल्प यात्रा से ग्रामीणों को जमीनी स्तर पर सीधे मिल रही योजनाओं की जानकारी और लाभ*

सक्ती। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में लगातार विभिन्न ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद स्थापित करते हुए जरूरतमंद लोगों को योजनाओं की जानकारी विस्तार से विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही है। इसी क्रम में आज संकल्प यात्रा के तहत विकासखंड सक्ती के ग्राम पंचायत असौंदा में कृषि विभाग द्वारा नैनो यूरिया का ड्रोन के माध्यम से छिड़काव का जीवंत प्रदर्शन किया गया। कृषि विभाग के उपसंचालक शशांक शिंदे से प्राप्त जानकारी अनुसार कृषि विभाग जिला सक्ती द्वारा विकास खंड सक्ती में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत असौंदा में किसान मुन्ना उरांव के खेत में लगे बैगन, मिर्ची एवं विभिन्न सब्जियों में ड्रोन तकनीक के माध्यम से नैनो यूरिया के छिड़काव का जीवंत प्रदर्शन किया गया एवं संकल्प यात्रा के प्रमुख उद्देश्यों सहित विभागीय योजनाओं से ग्रामीण जनों को विस्तृत मार्गदर्शन भी दिया गया। प्रदर्शन स्थल में कृषि विभाग के अनुविभागीय अधिकारी कृतराज, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार साहू, इफको प्रतिनिधि साकेत पटेल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के के देवांगन, रवि चंद्रा, सहित समस्त कृषि विभाग के आलाधिकारी ग्राम के सरपंच, सचिव, पंच, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, किसान आदि उपस्थित थे।

Latest News

समर वेकेशन में जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में लगा डिजनीलैंड मेला, बना बच्चों और परिवारों का पसंदीदा ठिकाना

समर वेकेशन में जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में लगा डिजनीलैंड मेला, बना बच्चों और परिवारों का पसंदीदा ठिकाना ...

More Articles Like This