Saturday, April 19, 2025
spot_img

जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम चारपारा में योजनाओं का लाभ उठाने शिविर में लोगों की उमड़ी भीड़

Must Read

*विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में शिविर के माध्यम से आमजनों को दी जा रही योजनाओं की जानकारी*

*जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम चारपारा में योजनाओं का लाभ उठाने शिविर में लोगों की उमड़ी भीड़*

करन अजगल्ले 9399403417

सक्ती / विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत निरंतर जिले के विभिन्न ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम चारपारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के वाहन के पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं ने स्वागत किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत हितग्राहियों द्वारा विभिन्न योजनाओं से मिले लाभ के संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुए आमजनों से योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। शिविर में उपस्थित अधिकारियों द्वारा आम नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाई आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। यहां उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया। शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में बीपी, शुगर की जाँच तथा दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। गौरतलब है कि जिले के चिन्हित ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने एवं जानकारी देने हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जा रहा है। जहां पर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया एवं जरूरतमंद लोगों को आवेदन फार्म भरवाए जा रहे हैं।

आज के संकल्प शिविर यात्रा में मुख्य रूप से ममता तुलेश्वर भारती (सरपंच ), बसंत भारती(सचिव), मीरा महेश (ग्राम सेवक), बजरंग भारती (भाजपा कार्यकर्ता), विकास भारती, जय किशन भारती (उपसरपंच), कुसुम भारती, गायत्री भारती,सूर्य किरण, रामकुमार भारती, जय लाल भारती,राजकुमार कुर्रे, गंगा जोशी (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता), छोटू कुर्रे, आलोक, सहित विभिन्न ग्रामीण और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest News

गुमशुदा

गुमशुदा नाम - आशा शतरंज(गर्भवती) 30 वर्ष एवं बच्चा अनिरूद्ध 05 वर्ष पता - ग्राम बड़े रबेली,थाना मालखरौदा,जिला सक्ती...

More Articles Like This