*सामाजिक बुराइयों को नष्ट करने में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका
अकलतरी – शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अमोरा की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन माता रानी उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रांगण में शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सुशील एक्का ,जिला संगठक प्रो बी के पटेल के निर्देशन में 22 दिसंबर से प्रारंभ हुआ है।
आज राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ दिवस प्रातः सत्र में मन्नू थवाईत , विशाल एवं उनके सहयोगी के द्वारा कराते प्रशिक्षण के विभिन्न चरणों का ज्ञान , जानकारी प्रदान किये ।
श्रमदान कार्य में आज समस्त मोहल्ले के कूड़ेदान की सफाई ट्रेक्टर से भरकर व्यवस्थित स्थान पर किए । रा से यो इकाई अमोरा ने इस वर्ष 2 सोखता गड्ढा , 1 मंच निर्माण , 25 फीट सी सी रोड निर्माण , 1 शौचालय , ग्राम की साफ सफाई , तालाब घाटो की सफाई का लक्ष्य रखा है ।, 42 स्वयं सेवक 49 स्वयं सेविका ( 91 ) स्वयं सेवक शिविर में भाग ले रहे ।
आज बौद्धिक सत्र में हमारे बीच मुख्य वक्ता के रूप में के दी, डी वैष्णव पूर्व प्राचार्य आर के उ माशाला अकलतरा, डॉक्टर लीलाधर साहू प्रबंधक , सकुन कुमार साहू सचिव संघ पामगढ़ , शैलेंद्र श्रीवास पत्रकार बौद्धिक सत्र के वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। आज बौद्धिक सत्र की अध्यक्षता कर रहे शैलेंद्र श्रीवास राष्ट्रीय एकता के विरुद्ध समक्ष चुनौतियां परियों को संबंधित किया आज हमें देश , प्रदेश में हो रही कुरीतियों बुराइयों जो की हमे राष्ट्रीय सेवा योजना सिखाता है । सकुन कुमार साहू पंचायती राज अधिनियम और देशोत्थान के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पंचायत चाहे तो समस्त ग्राम का विकास कर सकता है, और देश का प्रांत , समाज को खड़ा करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दे सकता है । पंचायत के नियमों कानून अधिकारों को जानने के लिए आज युवा वर्ग को सतत आवश्यकता है , ताकि जिस स्थान में अपना भी महत्वपूर्ण एग्जाम दे सके और अनर्गल कार्यों को रोक सके। डॉक्टर लीलाधर साहू प्रबंधक ने अनुशासन और उन्नति पर चर्चा करते हुए कहा कि बिना अनुशासन के देश समाज प्रांत की उन्नति नहीं हो सकती बिना अनुशासन के युवा वर्ग आगे बढ़ सकता है नहीं किसी भी प्रकार कार्य अधिकार को करने में सक्षम हो सकता है , उन्नति के लिए अनुशासन बहुत ही आवश्यक है । मुख्य वक्ता के रूप में विराजमान के डी वैष्णव पूर्व प्राचार्य आर के स्कूल अकलतरा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सामाजिक बुराइयों की भूमिका पर प्रकाश डाला साथ ही साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य , लक्ष्य , स्व अनुशासन, जैसे विश्व पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को अनुशासित रहकर अपने लक्ष्य अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया , और जय जगत जय जगत पुकारे जा गीत को बच्चों के बीच समा बांध गए। साथ ही समस्त उपस्थित वक्ताओं ने मंच से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव के कुशल नेतृत्व के द्वारा किए जा रहे 25 फीट सी सी रोड स्थाई निर्माण मुख्य मार्ग से विद्यालय तक , शौचालय निर्माण ,जो उन्होंने स्वयं देखा परखा आकलन , निरीक्षण किया , साथ ही ग्राम के लोगो के मुख से रा से यो के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में सुनकर मुक्त कंठ से प्रशंसा किए । शिविर प्रतिवेदन संस्था के प्राचार्य / संरक्षक आशीष मिश्रा जी ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम संचालन संजय कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी एवं अभिनय खरे मातारानी अकलतरी और आभार प्रदर्शन श्री राम कुमार केवट सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी ने किया कार्यक्रम में हमें सरपंच अकलतरी पीयूष प्रताप सिंह राणा , छोटू कश्यप सामाजिक कार्यकर्ता, प्राचार्य समेलाल साहू , प्रबंधक लीलाधर साहू एवं शिक्षक संजय कुमार यादव , कश्मीरी सर , ओ पी सर , अश्वनी यादव निर्जला मैम, डोंगरे मैम , दुर्गा यादव मैम , समस्त शिक्षकों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का अमोरा के द्वारा 25 दिसंबर को स्वर्ग श्री अटल बिहारी वाजपेई पूर्व प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस को ग्राम अकलतरी के अटल चौक में मनाया गया ।