Wednesday, December 10, 2025

धमतरी सोरम भटगांव में फर्जी एसीबी टीम बनकर पहुंचे 3 लोग…जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद तो दूसरा जिला अध्यक्ष भाजयुमो…

Must Read

धमतरी …विश्वनाथ गुप्ता …


…धमतरी रूद्री थाना क्षेत्र में खलबली मची हुई है …बीते मंगलवार तड़के 4 बजे 3 लोग एसीबी टीम बनकर सोरम भटगांव में रहने वाले एक परिवार के घर छापेमार कार्यवाही में पहुंचे जिनके यहां ये गए थे वह व्यक्ति ऑनलाइन ट्रेनिंग सेंटर का कार्य करता है इसी जानकारी मिली है…
जो 3 लोग सोरम भटगांव पहुंचे थे उनमें एक विश्व हिंदू परिषद का जिला मंत्री है जो धमतरी जिले में पदस्थ है तो दूसरा जिला अध्यक्ष भाजयुमो है जो कोरिया जिले का है तीनों फर्जी आईडी लेकर छापेमार कार्यवाही करने गए थे और वारंट मांगने पर नेशनल सुरक्षा का हवाला देते हुए बात को गोलमोल घुमाया गया …और करीब 8 नग मोबाईल,,लैपटॉप,टेबलेट सेट लेकर किसी से चर्चा न करने की बात कही गई…जब घर वालो को पुलिस में न बताने की बात कही गई तब शक हुआ…तब रूद्री थाना पहुंच इसकी जानकारी दी गई और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ,,दो लोगो को कस्टडी में लिया है और विवेचना जारी है…
इन सब से परे जिन लोगो को पुलिस ने पकड़ा है उनमें जिला मंत्री पहले भी पैसे के लेने देन मामले में उसके खिलाफ उनके ही हम साथी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी… की रकम दुगनी करने का झांसा देकर पैसा लिया है और वापस नहीं कर रहा है…
इसमें यह भी बात सामने आई है की दो नेता कम दीगर विभाग के दो कर्मचारी और दो नेता नेत्री भी इसका खुल कर सपोर्ट करते है और काले पीले में इसके सहयोगी रहते है लेकिन चुपके चुपके…

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This