सक्ती / मालखरौदा। सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चारपारा के युवा लक्ष्मी प्रसाद भारती , पिता पीताम्बर भारती ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्हें महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, संकरा पाटन, दुर्ग (छत्तीसगढ़) के Department of Plantation, Spice, Medicinal & Aromatic Crops में PhD कार्यक्रम में प्रवेश मिला है। इस उपलब्धि से पूरे चारपारा गांव में खुशी और गर्व का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार PhD कार्यक्रम की अवधि तीन वर्ष की होती है, जिसमें पहला वर्ष कोर्स वर्क (Course work) तथा अगले दो वर्ष शोध कार्य (Research Work) के लिए निर्धारित होते हैं। लक्ष्मी प्रसाद अब इस तीन वर्षीय शोध यात्रा की शुरुआत कर चुके हैं।
लक्ष्मी प्रसाद भारती ने बताया कि PhD में चयन उनके निरंतर परिश्रम, परिवार के सहयोग और गुरुजनों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि वे उद्यानिकी, मसाला, औषधीय और सुगंधित फसलों के क्षेत्र में उच्चस्तरीय शोध कर समाज और कृषि क्षेत्र को उपयोगी योगदान देना चाहते हैं।
ग्राम पंचायत चारपारा के ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मी प्रसाद भारती शुरू से ही मेहनती, सरल और अध्ययनशील छात्र रहे हैं। उनके बड़े भैया ने कहा कि उनकी यह सफलता गांव के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है और शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा दिखाती है।
इस उपलब्धि के बाद चारपारा के युवाओं में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि लक्ष्मी की सफलता से गांव में उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता और बढ़ेगी।
लक्ष्मी प्रसाद भारती ने कहा कि वे अपने शोध कार्य के माध्यम से किसानों और विद्यार्थियों के कल्याण के लिए उपयोगी ज्ञान उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे और अपने गाँव चारपारा का नाम रोशन करते रहेंगे।

