Wednesday, December 10, 2025

महासमुंद में जनजातीय गौरव दिवस समारोह सम्पन्न, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी

Must Read

महासमुंद/आरंग/रायपुर । जिला प्रशासन एवं आदिवासी विकास विभाग महासमुंद द्वारा आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी ने जल, जंगल और जमीन के रक्षक धरती आबा बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उपस्थित जनों को जनजातीय गौरव दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि धरती आबा का संघर्ष, त्याग और समर्पण संपूर्ण मानव समाज को राष्ट्र, समाज एवं अपनी सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए सदैव प्रेरित करता है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के मार्गदर्शन में जनजातीय समाज के विकास, सशक्तिकरण एवं उत्थान के लिए सरकार लगातार संकल्पित होकर कार्य कर रही है। जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराएं हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर हैं, जिन्हें आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है।

समारोह के दौरान मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर सभी का उत्साहवर्धन किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चेक, आवास की चाबी, दस्तावेज एवं सहायक उपकरण वितरित कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल, श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, जनजातीय समाज के प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This