धमतरी…विन्नी गुप्ता…
….धमतरी में शिवराज सिंह के आगमन को लेकर शहर में पूरी तैयारी जोर शोर से चल रही है.. जिस रोड में कई सालो से धूल जमी हुई थी उसे आज एक मंत्री के आने से दुल्हन की तरह तैयार किया जा रहा है… बरसो से जिस दुल्हन को एक जोड़ा साफ साड़ी नसीब नही हुई… उसे आज शायद लाखो खर्च कर आज उसे नई दुल्हन का रूप देने की कोशिश की जा रही है…
इसका सीधा सा मतलब है जो जन सुविधाएं है वो भी उन्हें ,,एक रोज तब नसीब होगी जब कोई बड़ा नेता शहर में जनता को मनोरंजन कथा सुनने आयेगा और अपनी शासन काल की किए गए जनता सहयोग को गिनने आयेगा ,,जिस जनता ने ऐसे लोगो को सत्तासीन बनाया है उन्हे इस धूल से फुरसत मिलने के लिए किसी बड़े नेता का इंतजार करना पड़ता है जिसका ये भी मतलब निकाला जा सकता है की धमतरी की 1लाख 25 हजार जनता कीड़े मकोड़े का दर्जा रखते है…चलो इसी बहाने एक दिन धमतरी वासी जन्नत में रह लेंगे और शिवराज सिंह चौहान जी भी धमतरी की इस सुंदरता से शायद मंत्र मुग्ध हो जाए और धमतरी को छत्तीगढ़ का स्वर्ग समझ बैठे…


