खरसिया में मनाई गई विद्यार्थी दिवस 
खरसिया:-प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कृति के नगरी खरसिया में धूमधाम से बनाई गई विद्यार्थी दिवस ज्ञात हो कि आज ही के दिन 7 नवंबर को भारत रत्न भारतीय संविधान के निर्माता बोधी सत्व स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री सिंबल ऑफ नॉलेज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने महाराष्ट्र के गवर्नमेंट स्कूल में में पहली कक्षा में भरती लिया था तमाम प्रकार के रुकावटें परेशानियां तिरस्कार घृणा जैसे असामाजिक कृतियों को सहकार बाबा साहब ने अपनी धैर्य का परिचय देते हुए शिक्षा प्राप्त करने से अपने आप को नहीं रोका और यही कारण है कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आज विश्व के सबसे बड़े विद्वान होने का गौरव प्राप्त किए है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन काल में 26 डिग्रियां हासिल की छह विषय में उन्होंने रिसर्च करते हुए डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की बाबा साहब के संघर्ष और भारत देश के साथ विश्व पर किए गए उपकार को देखकर के महाराष्ट्र सरकार ने 7 नवंबर को जिस दिन बाबा साहब ने प्रथम क्लास में भरती लिया था उसे दिन को विद्यार्थी दिवस मनाने का घोषणा किया गया है तब से लेकर प्रत्येक वर्ष 7 नवंबर को विद्यार्थी दिवस मनाया जाता है आज खरसिया नगर में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज खरसिया की अध्यक्ष श्री एमपी कुर्रे जी प्रवक्ता टिकेश्वर खरे जी संयोजक श्याम कुमार बंजारे जी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं प्राचार्य पीढ़ी गर्ग जी दयाराम तंबोली जी भारत जोल्हे जी श्रवण कुमार सिदार जी ने छोटे-छोटे बच्चों को कापी और पेन देकर के उन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थी दिवस मनाया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए

