“संगठन सृजन अभियान” के तहत कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा प्रदान करने दंतेवाड़ा पहुंचे चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव……

रायपुर/ दंतेवाड़ा। दिनांक 09/10/2025 दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान चंद्रपुर विधायक माननीय रामकुमार यादव “संगठन सृजन अभियान” के तहत राजीव भवन मे आयोजित बैठक मे शामिल हुए और सभा को सम्बोधित किए । संबोधन के दौरान श्री यादव जी ने बताया की कांग्रेस पार्टी एक मजबूत पार्टी हैं जो हर वर्ग को साथ लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि आप सभी की पार्टी के प्रति जोश, जज़्बे और संगठन के प्रति अटूट निष्ठा ने नई ऊर्जा की प्रेरणा दी है, आप सभी कांग्रेस पार्टी की असली ताकत हो,जिनके संकल्पों से दंतेवाड़ा का संगठन लगातार मज़बूती की ओर बढ़ रहा है।
इस अवसर पर AICC के पर्यवेक्षक श्री सय्यद अज़मतुल्लाह हुसैनी जी, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह,पूर्व विधायक श्रीमती देवती कर्मा,ज़िला कांग्रेस कमेटी के सभी समस्त पदाधिकारीगण, ज़िला विधायक प्रतिनिधि सक्ती सुनिल चन्द्रा, सहित डभरा नगर के युवा टीम उपस्थित रहें।

