Wednesday, December 10, 2025

खरसिया सतनामी समाज के अध्यक्ष बने एमपी कुर्रे

Must Read

*खरसिया सतनामी समाज के अध्यक्ष बने एमपी कुर्रे*

 

*एमपी कुर्रे के अध्यक्ष बनने पर समाज में विकास की गति होगी तेज*

 

 

खरसिया:- प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज खरसिया का आवश्यक बैठक दिन शनिवार दिनांक 4.10.2025 को गुरु घासीदास नर्सरी मौहापाली में रखा गया था जिसमें 50 से अधिक विभिन्न गांवों से आए सामाजिक कार्यकर्ता और समाज की बहन उपस्थित रहे सभी उपस्थित सदस्यों ने खरसिया सतनामी समाज के संगठन में पिछले दिनों से जो बिखराव की स्थिति थी उसको एकजुट करने में अपनी विचार व्यक्त किया पूर्व संगठन अध्यक्ष भोज राम दीपक ने अपने कार्यकाल में हुए विभिन्न सामाजिक कार्यों का वर्णन करते हुए उपस्थित समाज प्रमुख के सहमति से संगठन को भंग करते हुए नया संगठन बनाने संबंधित चर्चा की शुरुआत किया , गया सभी ने अपनी अपनी बात राखी जिसमें रामनारायण भारद्वाज पूर्व प्रगतिशील सतनामी समाज के उपाध्यक्ष के द्वारा समाज की अध्यक्ष बनकर समाज को आगे बढ़ाने की इच्छा जाहिर किया ,समाज में बिखराव न हो इस नाम से समाज के अजीवन सदस्य और संरक्षक एम पी कुर्रे ने अपनी इच्छा जाहिर किया की मेरे अगुवाई करने से समाज में हो रहे बिखराव को रोका जा सकता है तो मैं समाज के अगवाई बनने में सहमत हूं एमपी कुर्रे की मनोस्थिति को उपस्थित समाज प्रमुखों ने जाना और समझा और एमपी कुर्रे की अगवाई करने की सहमति की बात को लेकर राम नारायण भारद्वाज ने अपने दावेदारी वापस लेते हुए एमपी कुर्रे को खरसिया सतनामी समाज का अध्यक्ष बनाने के लिए सहमति जाहिर की उपस्थित समाज प्रमुख पूर्व अध्यक्ष हर प्रसाद ढेढे दिनेश कुमार घृतलहरे श्याम कुमार बंजारे डॉक्टर श्याम लाल बंजारे कोमल रात्रे खोज राम रत्नाकर अनिल कुर्रे ओमप्रकाश बंजारे मनीराम सोनी टिकेश्वर खरे महिपाल पंकज राकेशघृत लहरे सुंदर कुर्रे तथा विभिन्न गांवों से आए युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एमपी कुर्रे के अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर करते हुए करतल ध्वनियों से तालियां बजा कर स्वागत किया गया और सभी उपस्थित सदस्यों ने अधिक से अधिक समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज को एकजुट करने के लिए एमपीकुर्रे को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This