Wednesday, December 10, 2025

गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड को मिला सी.एस.आर. एक्सीलेंस अवार्ड – थिंक-सो इम्पैक्ट अवार्ड 2025 शिक्षा श्रेणी में ‘एकल विद्यालय पहल’ के लिए सम्मानित किया गया

Must Read

गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड को मिला सी.एस.आर. एक्सीलेंस अवार्ड – थिंक-सो इम्पैक्ट अवार्ड 2025 शिक्षा श्रेणी में ‘एकल विद्यालय पहल’ के लिए सम्मानित किया गया

  • रायपुर, ( दुर्गा प्रसाद बंजारे ) छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड न्यू सर्किट हाउस, रायपुर में थिंक-सो इम्पैक्ट अवार्ड 2025 के अंतर्गत समाज में सार्थक और टिकाऊ बदलाव ला रही श्रेष्ठ कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहलों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एलायंस फॉर बिहेवियर चेंज छत्तीसगढ़ एवं सर्वहितम के संयुक्त तत्वावधान में किया गया तथा एनआईटी रायपुर सह-आयोजक रहा।
  • मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्निका शर्मा ने अपने विचार साझा करते हुए बाल श्रम उन्मूलन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं के सशक्तिकरण, मातृ-कौशल विकास तथा सामुदायिक प्रगति की ओर और अधिक गंभीरता से कार्य करने का आह्वान किया, ताकि बच्चों और समाज का भविष्य सुरक्षित और सशक्त हो सके।
  • छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) के चेयरमैन श्री राजीव अग्रवाल ने अपने मुख्य उद्बोधन में उन्होंने कहा – “सीएसआर का वास्तविक अर्थ समाज को वही लौटाना है जो हम उससे लेते हैं।” उन्होंने आगे शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाने में CSR की भूमिका पर बल दिया और इसे राज्य के समावेशी विकास की अनिवार्य शर्त बताया।
  • इस अवसर पर गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (GPIL) को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। GPIL द्वारा संचालित एकल विद्यालय पहल के अंतर्गत राज्य के वनीय एवं आदिवासी अंचलों में सरकारी विद्यालयों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस पहल ने दूरस्थ क्षेत्रों के वंचित बच्चों व समुदायों को शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  • पुरस्कार GPIL के वरिष्ठ नेतृत्व की उपस्थिति में प्रदान किया गया। इस दौरान कंपनी के निदेशक श्री दिनेश अग्रवाल, श्री प्रखर अग्रवाल, श्री प्रताप अग्रवाल, एवीपी श्री संजय श्रीवास्तव, एजीएम सुश्री योगिता रावत तथा फील्ड सुपरवाइजर श्री सुरेंद्र चंद्राकर उपस्थित रहे।
  • इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि सामूहिक CSR प्रयास समाज के अविकसित और आदिवासी क्षेत्रों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस मान्यता के साथ, थिंक-सो इम्पैक्ट अवार्ड 2025 उन संगठनों के लिए मानक स्थापित करता है जो छत्तीसगढ़ के समावेशी और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This