रायगढ़ जिले में हजार से भी ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक ओला बाइक के कस्टमर है
सर्विस और पार्ट्स की सुविधा नहीं होने से इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी ओला के हजारों कस्टमर परेशान
खरसिया | दोपहिया वाहन पेट्रोल की भारी कीमत में आम आदमियों को सुविधा देने के लिए ओला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी लॉन्च किया गया था जिनकी डिमांड अभी तक भारत में हर जगह है जिससे छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के खरसिया में भी है हजारों से भी अधिक ओला स्कूटी के कस्टमर जो ऑनलाइन के माध्यम ओला स्कूटी मांगए गए थे और चला रहे है अपनी सुविधा और पेट्रोल की बचत को लेकर ओला स्कूटी की ओर आकर्षित हुए आम नागरिक लेकिन कुछ वर्ष,6 महीने में ही ओला स्कूटी के कस्टमर स्कूटी खराब होने से पार्ट्स के कमी से ओला कंपनी से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। जब इस संबंध में हमने आम आदमी नागरिकों से सर्विस सेंटर नहीं है जो इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का सर्विस कर सके और नया पार्ट्स लगा सके अगर ओला कंपनी इसी तरह कस्टमरों से नागरिकों को सर्विस देने से नजरअंदाज करेगा तो कहीं ना कहीं कंपनी को भारी नुकसान का सामना कर सकता है कंपनी को अपनी कमी और सर्विसिंग को आगे बढ़ना चाहिए |
जब कस्टमर ने ओला कंपनी के टोल फ्री कॉल नंबर पर बात की तो वेटिंग बताया गया ओला स्कूटी की अच्छी सर्विस नहीं होने से अब ग्रामीण और आम आदमी का भरोसा उठने लगे हैं अगर आम जनता ओला कंपनी स्कूटी को बाइ कट करना चालू कर दे तो ओला कंपनी जमीन पर गिर जाएगी अगर अपनी अस्तित्व को आम नागरिकों तक जीवित रखना है तो हर जिले में सर्विस सेंटर कम से कम उपलब्ध कराना चाहिए। नहीं तो ओला स्कूटी को आम नागरिक को खरीदना बंद करना पढ़ सकता है। जिससे ओला कंपनी को करोड़ों रुपए के नुकसान हो सकता है|