Thursday, August 28, 2025

कन्या शाला खरसिया में SMDC एवं शिक्षक पालक मेगा मीटिंग सम्पन्न

Must Read

कन्या शाला खरसिया में SMDC एवं शिक्षक पालक मेगा मीटिंग सम्पन्न

खरसिया:- छ ग़ शासन के निर्देशों का पालन करते हुए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खरसिया में एस एम डी सी एवं शिक्षक पालक मेगा मीटिंग रखी गई थी जिसमें शाला समिति के अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अग्रवाल श्री मुकेश अग्रवाल पालक समुदाय से श्रीमती दुर्गा ,श्री रतन महंत ,श्री अनिल चंदन जी श्री घनश्याम राठौर,श्री अमी लाल पटेल श्री रतन राठौर जी इत्यादि दर्जन भर पालकों की उपस्थिति रही
सर्व प्रथम स्कूल के प्राचार्य श्री श्यामलाल राठिया ने सरस्वती माता के स्टेच्यू पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किए तत्पश्चात स्कूली बच्चों के द्वारा संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया फिर सत्र 2025-26 के लिए छात्र परिषद के नायक वा पदाधिकारियों को कर्तव्य बोध कराते हुए शाला अनुशासन का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई तत्पश्चात शाला के वरिष्ठ व्याख्याता विज्ञान श्री सुशील चन्द पटेल के द्वारा जीवन में शिक्षा का महत्व पर प्रकाश डालते हुए संघर्ष से नहीं घबराने की बात करते हुए हर हाल में पढ़ाई जारी रखने बात कही वही व्याख्याता दिनेश घृतलहरे ने मंच संचालन करते हुए कहा कि कोशिशों करने वालो की कभी हार नहीं होती ,नन्हीं चीटी दीवारों पर दाना लेकर चढ़ती है ,फिसल फिसल कर हर बार गिरती ही लेकिन भी चिट्ठियां हार नहीआंति आखिर दीवारों में चढ़ जाती है ऐसे ही दृश्यों से हमें सीखने की आवश्यकता है
परिस्थिति कुछ भी हो पढ़ाई नहीं छोड़ना है इस बात को जोर दिया गाय और प्रत्येक दिन स्कूल आने स्कूल से घर जाने के बाद नित्य प्रतिदिन स्कूल के होम वार्क पूरा करने की शिक्षा बच्चो को दिया गया ,शिक्षा समिति के अध्यक्षा श्रीमती अर्चन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कही कि मैं स्कूल के साथ हार हाल में हर परिस्थिति खड़ी मिलूंगी स्कूल के हरेक आवश्यकता की चीजों को बारी बारी पूरी की जाएगी तथा कक्षा दसवीं के बच्ची की संख्या ज्यादा होने से गर्मी की अहसास करते हुए तत्काल दो पिस सीलिंग फैन स्कूल को गिफ्ट किए और जल्द से जल्द शाला के आंगन में पानी भराव को रोकने के लिए समुचित व्यवस्था करने की बात कही और तत्काल बालिका बॉथरूम को साफ सफाई करवाने के साथ स्कूल में जितनी आवश्यकता की चीजें है पूरा करवाने की आश्वाशन दिया गए
अंत में संस्था के प्राचार्य श्री श्याम लाल राठिया जी के द्वारा सभी उपस्थित पालक समुदाय व शाला समिति के अध्यक्षा न जिस प्रकार से अपना अमूल्य समय निकालकर स्कूल के विकाश में अपना योगदान दे रहे है उसके लिए आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किए कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती अफरोज साबरी ,श्रीमती रामेश्वरी बघेल,श्रीमती मनीषा निराला,श्रीमती बिनीता तिर्की, श्री सुन्दरमणि चंद्रा शिक्षक ,श्री सुशीलचंद पटेल व्याख्याता ,श्री भूषण राठिया जी का योगदान महत्वपूर्ण रहा

Latest News

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में चयन

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में...

More Articles Like This