Tuesday, July 22, 2025

अतिशेष शिक्षकों का हो जिले के रिक्त पदों पर समायोजन- ब्यास कश्यप

Must Read

 

अतिशेष शिक्षकों का हो जिले के रिक्त पदों पर समायोजन- ब्यास कश्यप

जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने कलेक्टर जांजगीर-चांपा को पत्र लिखकर तथा समक्ष भेंट कर जिले के अतिशेष शिक्षकों को जिले के भीतर ही रिक्त पदों पर समायोजित करने की मांग की है।

 

ज्ञात हो कि जिले के अतिशेष शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक ब्यास कश्यप से भेंट कर उन्हें अवगत कराया कि युक्तियुक्तकरण के तहत जिले के करीब 110 शिक्षकों को जिले से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि जिले में अभी भी 109 पद रिक्त हैं। शासन द्वारा जारी युक्तियुक्तकरण निर्देश के अनुसार जितने अतिशेष शिक्षक हैं उतने रिक्त पद दर्शित करते हुए उनका युक्तियुक्तकरण करना था। लेकिन जिले के अधिकारियों के द्वारा शासन के नियमों की गलत व्याख्या करते हुए युक्तियुक्तकरण किया गया और नियम विरूद्ध यहां के 110 शिक्षकों का जिले से बाहर स्थानांतरण कर दिया गया। उक्त सभी शिक्षक अभी हाईकोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम राहत पर हैं तथा जिला समिति के समक्ष उनका प्रकरण विचाराधीन है। जिले के बाहर स्थानांतरित शिक्षकों के द्वारा उन्हंे जिले में उपलब्ध रिक्त 109 पदों पर समायोजित करने की मांग जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप से की गई।

शिक्षकों की मांग पर विधायक ब्यास कश्यप स्वयं कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर से मिलकर उन्होंने चर्चा की तथा जिले से बाहर स्थानांतरित सभी 109 शिक्षकों को जिले में समायोजित करने की मांग की। विधायक ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी एवं संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर की गलती की सजा मेरे जिले के शिक्षकों को क्यों भुगतनी पड़ेगी। अधिकारियों ने नियमों की व्याख्या अपने हिसाब से करके जिले के शिक्षकों के साथ अन्याय किया है। विधानसभा मेें मेरे द्वारा पूछे गये अतारांकित प्रश्न के जवाब मंे स्वयं मुख्यमंत्री ने बताया है कि पूर्व माध्यमिक शालाओं में शिक्षकों के पदांकन में विषय बाध्यता समाप्त है, फिर क्यों अधिकारियों द्वारा युक्तियुक्तकरण में विषय बाध्यता की बात की जा रही है। कोरबा एवं सारंगगढ़ जिलों में विषय बाध्यता नही देखते हुए अतिशेष शिक्षकों को रिक्त पदों पर समायोजित किया गया है। ये दोनों जिले भी बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आते हैं। एक ही संभाग के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग नियम कैसे लागू हो सकता है। उन्होंने अपने पत्र में संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर पर जिला कलेक्टर को गुमराह करने एवं जंाजगीर-चांपा जिलावासियों के प्रति भेदभाव करने का आरोप भी लगाया है। इसी संबंध में अकलतरा विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह एवं जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के द्वारा भी कलेक्टर जिला जंाजगीर-चांपा को पत्र लिखा गया है।

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This