Tuesday, July 22, 2025

सावन माह के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों की उमाड़ी भीड़

Must Read

सावन माह के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों की उमाड़ी भीड़

खरसिया। सावन माह के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों की उमड़ी भीड़ राष्ट्रीय राज्य मार्ग NH 49 बरगढ़ में प्रसिद्ध सिद्धेश्वर नाथ मंदिर मे पवित्र सावन माह के दूसरे सोमवार को बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ सभी भक्त अपने दुख तकलीफ और मनवांछित फल पाने के लिए सावन माह को बड़ा ही शुभ और पवित्र माना जाता है भगवान भोले भंडारी सावन माह में विशेष पूजा अर्चना किया जाता है क्योंकि सावन माह बड़ ही प्रसिद्ध है और पुरानी कथा मान्यताएं हैं कि भगवान शिव की पूजा सावन माह में करने से बड़ा ही शुभ माना जाता है और मनवांछित फल प्राप्त होते हैं वैसे तो भोले भंडारी पूरा समय उसी का है भोले भंडारी हर कण कण में विराजमान हैं सावन माह बाड ही पवित्र माना जाता है प्रसिद्ध है सिद्धेश्वर नाथ बरगढ़ धाम मे हर वर्ष सावन माह में भक्तों की काफी भीड़ देखी जाती है जय सिद्धेश्वर नाथ के नारे से गूंज बरगढ़ धाम सच्चे मन से मांगने वाले भक्तों की मुरादे बाबा सिद्धेश्वर नाथ पूर्ण करते हैं प्राकृतिक के वादिओं में विराजे प्रसिद्ध सिद्धेश्वर नाथ मंदिर एकांत और सुकून प्रकृति की सुंदर दृश्य और बहती नदी की धार पहाड़ों की सुंदरता भक्तों की मन मोह रही है और दूर-दूर से बरगढ़ धाम खींचे चले आ रहे हैं ।

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This