कोंहारडीपा प्राथमिक स्कूल में तालाबंदी, बच्चों और अभिभावकों का आंदोलन.
खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोंहारडीपा के प्राथमिक स्कूल में आज, 21 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजे से स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने तालाबंदी कर आंदोलन शुरू किया है। यह आंदोलन शिक्षक युक्तियुक्तकरण नीति के तहत शिक्षक दिनेश राठिया के स्थानांतरण के विरोध में किया जा रहा है। ग्रामीणों और बच्चों की मांग है कि शिक्षक दिनेश राठिया को स्कूल में यथावत रखा जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े।
जानकारी के अनुसार, कोंहारडीपा प्राथमिक स्कूल में पहले तीन शिक्षक कार्यरत थे। अभिभावकों के अनुसार, एक शिक्षक की नशे की आदत के कारण उसे हटाया गया, जिसके बाद स्कूल में दो शिक्षक बचे। लेकिन हाल ही में युक्तियुक्तकरण नीति के तहत शिक्षक दिनेश राठिया का स्थानांतरण कर दिया गया। अब स्कूल में केवल एक शिक्षक बचे हैं, जिसके कारण अभिभावकों और बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उनका कहना है कि एक शिक्षक के साथ स्कूल का संचालन मुश्किल होगा और इससे बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।
अभिभावकों ने इस मुद्दे को लेकर रायगढ़ जिला कलेक्टर और संबंधित शिक्षा विभाग को आवेदन भी दिया था, लेकिन उनकी मांगों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नाराज अभिभावकों और बच्चों ने आज स्कूल में तालाबंदी कर आंदोलन शुरू किया और स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लिया जाता, यह आंदोलन जारी रहेगा।
*स्थानीय लोगों का कहना है*
हम अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। शिक्षक दिनेश राठिया को स्कूल में बनाए रखने की मांग पूरी होनी चाहिए।” इस तालाबंदी और आंदोलन से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, और प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।