गुरु घासीदास नर्सरी मे वृक्षारोपण रोपण कर्ताओं को किया गया पौधे से सम्मानितगुरु घासीदास नर्सरी मे वृक्षारोपण रोपण कर्ताओं को किया गया पौधे से सम्मानित
वृक्षारोपण से लेकर संरक्षण करने वालों को दिया जाएगा निशुल्क पौधा – बंजारे
खरसिया गुरु घासीदास नर्सरी पर्यावरण के लिए समर्पित सेवा कार्य में अग्रणी गुरु घासीदास नर्सरी के मुख्य कार्यकर्ता डॉ बंजारे ने बताया कि आज जुलाई 20 दिन रविवार को गुरु घासीदास नर्सरी में जितने भी आए हुए वृक्षारोपण पर संरक्षण कार्य में भागीदारी रहे उन सभी व्यक्तियों को पौधे से सम्मानित किया गया आज गुरु घासीदास नर्सरी में जो पेड़ बड़े हो गए हैं उनको कटिंग छटिंग कर नया रूप प्रदान किया गया है पौधों को और साथ फल दार छाया दार पौधों का रोपण भी किया गया है जो आज वृक्षारोपण कर रहे हैं हम लोग उन वृक्षों को संरक्षण भी करेंगे ताकि आने वाले समय में एक सुंदर वातावरण तैयार हो आज पौधा से वृक्ष बने हुए पेड़ों आपको देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं और फूल तोड़ने आते हैं कई आयुर्वेदिक पेड़ जो विलुप्त होते जा रहे हैं उन सभी को हमने रोपण किया है मेरे आवाहन पर सभी साथी इस ने कार्य में उपस्थित उन सभी पौधा देकर सम्मानित किया गया है। जो भी व्यक्ति अपने आसपास और यहां आकर पौधा से वृक्ष तक अपनी संरक्षण की जिम्मेदारी लेता है और नए पौधे तैयार करने में सहभागी बनता है अपने आसपास नन्हें पौधों को आकर यहां रोपण कर सकते हैं एक सुंदर वृक्ष बनकर तैयार कर सकते हैं यहां आकर श्रमदान वृक्षारोपण करने वाले व्यक्तियों को पौधा देकर सम्मानित किया जाएगा वृक्षारोपण श्रमदान में उपस्थित दिनेश घृतलहरे पूर्व अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज खरसिया,कोमल रात्रे ,रामजन रात्रे ,दिलेश्वर राठिया ,जयराम राठिया डाक्टर श्याम लाल बंजारे ,श्याम कुमार बंजारे जी (गुरुघसीदास नर्सरी खरसिया के संस्थापक) पत्रकार हेमलाल कुर्रे ओमप्रकाश वैष्णव भरत जोल्हे वृक्षारोपण कर श्रमदान किया।