Wednesday, December 10, 2025

समाज सेवा के सदैव तत्पर रहते हैं श्रीकांत, क्षेत्र में अलग पहचान….

Must Read

समाज सेवा के सदैव तत्पर रहते हैं श्रीकांत, क्षेत्र में अलग पहचान….

रायपुर। आजकल जब सड़क पर हादसे होते हैं, तो लोग तमाशबीन बन जाते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इंसानियत की मिसाल बन जाते हैं।

ऐसी ही एक घटना 16 जुलाई को बिलासपुर के सीपत चौक से कोनी रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर हुई। एशियन पेंट्स के सामने एक युवक खून से लथपथ बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा था। राह चलते सभी लोग अनदेखा कर आगे निकल रहे थे।

 

इसी बीच 25 वर्षीय श्रीकांत भारद्वाज वहां से गुज़र रहे थे। बिना देर किए उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकी और घायल को अपनी कार में डालकर नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक को भारी मात्रा में खून बह चुका था और अगर कुछ मिनट और देर हो जाती, तो उसकी जान चली जाती।

 

श्रीकांत की तत्परता और मानवता ने एक ज़िंदगी बचा ली। घायल युवक और उसके परिवार ने श्रीकांत को धन्यवाद कहा और आभार जताया।

हमारी टीम श्रीकांत भारद्वाज जैसे समाज के सच्चे नायकों को सलाम करती है।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This