Wednesday, December 10, 2025

51 मातृशक्तियों का सम्मान एवं कवयित्री सम्मेलन सम्पन्न

Must Read

 

*

खरसिया | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक संगठन काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच (महिला प्रकोष्ठ) खरसिया द्वारा मातृशक्ति सम्मान समारोह एवं कवयित्री सम्मेलन का भव्य आयोजन गायत्री मंदिर परिसर, खरसिया में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां गायत्री की वंदना से हुई, जिसके पश्चात आमंत्रित अतिथियों का पुष्पगुच्छों से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मितानिन बहनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। बीते वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी 51 मितानिनों का सम्मान गमछा व प्रमाणपत्र भेंट कर किया गया।
मंच पर वरिष्ठ साहित्यकार मनमोहन सिंह ठाकुर, कवि वेदराम चौहान, हरप्रसाद ढेंढ़े, ज्योतिषाचार्य राधेश्याम पटेल, साहित्यकार राकेश नारायण बंजारे, संस्थापक पुरुषोत्तम गुप्ता तथा सत्यनारायण जी की माताजी गरिमामयी रूप में मंचस्थ रहीं और अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अनामिका संजय अग्रवाल (अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) ने की। संचालन का दायित्व मंच की अध्यक्ष प्रियंका ‘प्रिया’ ने कुशलता से निभाया।
सम्मान समारोह के उपरांत विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें रमेश रसिय्यार, तिलक तनौदी, मुक्कू यादव, डिजेन्द्र कुर्रे ‘कोहिनूर’, सुरेंद्र केवट, नेहा ठेठवार, शुचिता साहू, तनुजा साहू एवं महेंद्र राठौर सहित अन्य रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक रचनाओं की प्रस्तुति दी। सभी रचनाएं मातृशक्ति को समर्पित रहीं और श्रोताओं की तालियों ने उन्हें खूब सराहा।
इस अवसर पर मितानिन जिला समन्वयक उमा भारती राठौर,ब्लाक समन्वयक प्रेमलता महंत, सामाजिक कार्यकर्ता तोरण लक्ष्मी, सीताराम पटेल (पुरोहित, गायत्री मंदिर खरसिया), एवं खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों की मितानिन बहनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम के अंत में सभी मितानिन बहनों ने “मितानिन तालियों” के साथ काव्य कलश परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।
आभार प्रदर्शन मंच के संस्थापक पुरुषोत्तम गुप्ता द्वारा किया गया।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This