Wednesday, July 23, 2025

धमतरी ब्रेकिंग… चाकूबाजी से दहला धमतरी …एक युवक की हत्या …

Must Read

धमतरी डेस्क….

शहर के दानी टोला वार्ड में तीन युवक जन्म दिन की खुशिया मना रहे थे…देर रात्रि तेज आवाज वाले फटाखे फोड़े जा रहे थे ….वार्ड के एक युवक द्वारा फटाखा फोड़ने मना किया गया युवक के मना करने के बाद भी युवक फटाखे फोड़ रहे थे …तभी युवक महोल्ले वालो को उठाने की बात करते हुए पड़ोसियों को उठाने कहा तभी तीनों युवकों ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई की मारपीट के दरमियान बर्थ डे बॉय ने अपने पास रखा खंजर युवक के सीने में उतार दिया एक के बाद एक पाँच बार सीने में धार धार चाकू से वार किया और मौके से फरार हो गए ….खुन से लथपथ घायल युवक नरेश माली को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दरमियान युवक ने दम तोड़ दिया जन्म दिन की खुशिया मातम में बदल गई…



सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया और चंद घंटों के बाद मुख्य आरोपी हेमंत सोम समेत दो अन्य आरोपी प्रदीप साहू और दिनेश सोम को गिरफ्तार कर किया है ….युवक की हत्या से वार्ड में सनसनी फैल गई…एक युवक को फटखा फोड़ने से माना करने पर जान से हाथ धोना पड़ा…

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This