Wednesday, December 10, 2025

पीएम श्री सेजेस खरसिया के छात्र-छात्राओं का ग्रीष्मकालीन अवकाश का कर रहे है सदुपयोग

Must Read

पीएम श्री सेजेस खरसिया के छात्र-छात्राओं का ग्रीष्मकालीन अवकाश का कर रहे है सदुपयोग

खरसिया पीएमश्री सेजेज के प्राचार्य नागवंशी ने बताया कि पीएम श्री सेजेस खरसिया में समर कैंप के अंतर्गत तारामंडल प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार को किया गया। ग्रीष्मकालीन अवकाश में छात्र छात्राओं के समय का सदुपयोग कर ज्ञान में वृद्धि हेतु पीएम श्री स्कूलों में समर कैंप चलाए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में विद्यार्थियों का अंतरिक्ष विज्ञान मे अभिरुचि पैदा करने एवं अंतरिक्ष से संबंधित विभिन्न घटनाओं की जानकारी हेतु राज्य शासन की पहल पर तारामंडल प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। पीएम श्री सेजेस खरसिया में आयोजित तारामंडल प्रदर्शनी में 700 से अधिक छात्र-छात्राओं पालकों जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने प्रदर्शनी का लाभ उठाया। अंतरिक्ष में ग्रहों की गति को जीवंत रूप में देखकर न केवल विद्यार्थी बल्कि पालक भी अचंभित रह गए। तथा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। पीएम श्री सेजेस के प्राचार्य रामनिवास नागवंशी शिक्षक शिक्षिका एवं शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरसिया आदर्श मिडिल स्कूल खरसिया आदर्श प्राथमिक शाला खरसिया के विद्यार्थियों एम शिक्षक शिक्षिका तारामंडल प्रदर्शनी ज्ञान एकत्रित किया।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This