Tuesday, July 22, 2025

आबकारी विभाग जांजगीर-चांपा की कार्यवाही,दो आरोपी गिरफ्तार

Must Read

आबकारी विभाग जांजगीर-चांपा की कार्यवाही

कलेक्टर जन्मेजय महोबे जी के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार जी के विशेष मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा जिले में अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा प्रभावशाली कार्यवाही की गई।

 

कार्यवाही का विवरण:

जब्त मदिरा: कुल 11.50 बल्क लीटर महुआ शराब

कुल प्रकरण: 02 (धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत)

 

आरोपी विवरण:

 

1. ग्राम कोटाडबरी:

आरोपी – भागीरथी जाटवर पिता भगतराम जाटवर

निवासी – कोटाडबरी, थाना चांपा, जिला जांजगीर-चांपा

जब्त मदिरा: 06.00 लीटर महुआ शराब

 

 

2. ग्राम कुरदा:

आरोपिया – सुलोचना सिन्हा पति राजेंद्र सिन्हा

निवासी – कुरदा, थाना चांपा, जिला जांजगीर-चांपा

जब्त मदिरा: 05.50 लीटर हथभट्ठी महुआ शराब

 

 

 

दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया।

 

इस कार्यवाही में अहम भूमिका निभाई:

उप निरीक्षक – विकास पाल सांडे, रमेश सिंह सिदार

मुख्य आरक्षक – छेदीलाल लहरे, मुकेश शर्मा

आरक्षक – शीतला कौशिक

जिला आबकारी विभाग, जांजगीर-चांपा द्वारा आगे भी अवैध शराब के विरुद्ध इसी प्रकार की सख्त कार्यवाहियां जारी रहेंगी।

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This