Wednesday, December 10, 2025

*श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की सामान्य सभा 25 मई को भिलाई में*

Must Read

*श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की सामान्य सभा 25 मई को भिलाई में*

*खरसिया रायगढ़ से भी पत्रकार होंगे शामिल पत्रकार हितेषी मुद्दों पर होगी चर्चा*

 

*खरसिया*

 

छत्तीसगढ़ में पत्रकारों का सुसंगठित “छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ” में द्वि-वार्षिक सामान्य सभा के आयोजन की तैयारियां ज़ोरशोर से चल रही हैं,जो इस्पात नगरी भिलाई में होना तय किया गया है। दो वर्ष पहले रायपुर स्थित पंजाब केसरी भवन,ग्राम जोरा में तीन दिवसीय आयोजन बड़े स्तर पर किया गया था,जिसमें 22 राज्यों के लगभग 300 पत्रकारों ने शिरकत की थी।इस आयोजन की ब्रेकिंग खबर “पत्रकार सुरक्षा कानून” की घोषणा का उपस्थित पत्रकार-जगत ने स्वागत किया था।अब 2025-27 के लिए संविधान के अनुरूप संघ-कार्यसमिति के चुनाव परिणाम की घोषणा व शपथग्रहण आमंत्रित अतिविशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा। संघ का द्वि वार्षिक आयोजन 25 मई 2025 को होने जा रहा है।नए द्वि वार्षिक चुनाव की कड़ी में अध्यक्ष के लिए बी.डी. निज़ामी(भिलाई) एवं महासचिव पद पर बिलासपुर संभाग के जिला सक्ति में जैजैपुर से शशांक दुबे का निर्वाचन करने सर्वसम्मति बनी है। यह प्रक्रिया इसलिए सरल हो पाई क्योंकि वर्तमान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश ठाकुर भाई ने महासचिव पद पर अपना दावा छोड़ते हुए संगठन की परंपरा के अनुरूप बड़ा दिल दिखाया और बिलासपुर संभाग से शशांक दुबे को महासचिव बनाने पूरा समर्थन दिया,जिस पर उपस्थित सभी ने निवर्तमान हो रहे प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ इक़बाल ,सहित सभी ने स्वीकार कर अविनाश ठाकुर भाई की सधन्यवाद जोरदार प्रशंसा की।आसिफ़ इक़बाल ने कहा कि यही तो हमारे कल्याण संघ की मजबूती व आपसी तालमेल का परिचायक है।गौरतलब है कि कल्याण संघ की संवैधानिक परंपरा के अनुरूप कार्यसमिति में प्रति दो वर्ष के बाद नई कार्यसमिति का चुनाव ही होता है।उसी के अनुसार,दो साल के नए कार्यकाल के लिए अध्यक्ष बी.डी. निज़ामी एवं महासचिव शशांक दुबे की “जोड़ी” कार्य करने नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे।पहले विगत4 मई 2025 को भिलाई एवं 18 मई 2025 को रायपुर में आयोजित बैठकों में उक्त निर्णयों पर स्वीकृति बनी,रायपुर बैठक में क्रमशः बी डी निज़ामी,शशांक दुबे,इंदर कोटवानी,अविनाश ठाकुर,महेश तिवारी,राधेश्याम कोरी,अनिल आहूजा,श्याम भोजवानी, गेंदलाल शुक्ला एवं आसिफ़ इक़बाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।बैठक में संगठन के विस्तार व सदस्यता में कसावट तथा अन्य नए कार्यक्रमों पर गहन चर्चा की गई।भिलाई में होने जा रहे,आयोजन में 200 से अधिक पत्रकारों के आने की सम्भावना व्यक्त की गई है।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This