प्राथमिक स्कूल में स्वीपर रहते हुए भी आवास मित्र बन गया युवक, जल्द मामले में शिकायत
सक्ती/ मालखरौदा। सक्ती जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करीगांव में शासकीय प्राथमिक शाला में स्वीपर में काम करने के बाद भी संजय रत्नाकर अब आवास मित्र का भी काम कर रहे हैं मामले में जब संजय रत्नाकर से संपर्क करने की कोशिश किए फोन के माध्यम से लेकिन फोन को उनके द्वारा रिसीव नहीं किया गया वही ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में जल्द कार्यवाही होनी चाहिए संजय रत्नाकर के खिलाफ मालखरौदा जनपद सीईओ और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की जाएगी