Wednesday, April 23, 2025
spot_img

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत

Must Read

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत

खरसिया । पुरुषोत्तम सिंह राठौर आ. गोरालाल निवासी ग्राम पोस्ट घघरा का कहना है कि मेरे साथ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का नाम पर धोखाधड़ी हुआ है मेरे द्वारा मेरे एवं मेरे पुत्र विवेक सिंह राठौर के नाम से दो पहिया एवं चार पहिया वाहन का लायसेंस बनाने के लिए शेखर प्रसाद यादव के साथ जाकर दिनांक 12.08.2024 को आशा मंहत को 8000/- रुपये दिया था दिनांक 11.11.2024 को मेरा एवं मेरे पुत्र विवेक का फोटो लिया गया एवं कहा गया की 1 महिने बाद आना आपको आपका लायसेंस घर में पोस्ट से मिलेगा परन्तु जब पोस्ट से लायसेंस न मिलने पर मैं 1 महिने के बाद लायसेंस लेने आर टी. ऑफिस पता करने आया की मुझे लायसेंस क्यों प्राप्त नहीं हुआ है तब दिनांक 27.03.2025 को विनय भगत एवं मंजु ध्रुव (परिवहन विभाग क्लैक रायगढ़) के द्वारा कहा गया की आपका काम हो जायेगा और कहा की कुछ पैसा दोगें तो जल्दी काम होगा मुझे अभी तक कोई रकम नहीं मिला है और अगर आप मुझे पैसा नहीं दोगें तो आपका काम भी नहीं होगा। तत् पश्चात मैं अपने घर को लौट गया मैं एक मध्यवर्ती परिवार से हूँ जब मेरे द्वारा रुपये दे दिया गया है तब दूसरी बार में रुपये कहा से लेकर आऊंगा जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत किया गया और न्याय की गुहार लगाइए

Latest News

चैतन्य टेक्नो स्कूल, में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ‘पृथ्वी दिवस’

चैतन्य टेक्नो स्कूल, में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 'पृथ्वी दिवस' खरसिया|  चैतन्य टेक्नो स्कूल, बाम्न्पाली में बड़े ही धूमधाम...

More Articles Like This