सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का हो रहा है तुरंत निराकरण
वर्षों से अटके काम हो रहे हैं मिनट में शासन का जाता रहे हैं आभार
खरसिया छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुशासन तिहार मे आम जनता अपनी समस्याएं मांगों को लेकर आवेदन किया गया था जिसको लेकर शासन तुरंत निराकरण जनता की सेवा में लगे हुए हैं वही खरसिया विधानसभा में सुशासन तिहार प्राप्त आवेदनों में समस्या और मांगों को लेकर घर पहुंच सेवा अधिकारी कर्मचारी दे रहे हैं वही तहसीलदार लोमेश मिरी द्वारा बताया गया कि सुशासन तिहार मे प्राप्त आवेदन तेजी प्रगति से निराकरण और घर पहुंच सेवा प्रदान कर रही वर्षों से अटके काम हो रहे हैं तत्काल शासन के जाता रहे हैं आभार सीमांकन ऋण पुस्तिका बटवारा नामकरण नक्शा खसरा बी वन जाति निवास पत्र घर पहुंच के सेवा प्रदान कर रहे हैं वर्षों से अटके समस्याओं का निराकरण से आम जनता के चेहरे में हो आ रहे हैं मुस्कान एस डी एम प्रियंका वर्मा, तहसीलदार लोमश मिरी मोनाल साय एवं काजल अग्रवाल, आर आई, पटवारियों द्वारा सुशासन तिहार में तेजी से काम कर रहे हैं और सेवाएं घर पहुंच दे रहे हैं।