Wednesday, April 23, 2025
spot_img

सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का हो रहा है तुरंत निराकरण 

Must Read

सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का हो रहा है तुरंत निराकरण

वर्षों से अटके काम हो रहे हैं मिनट में शासन का जाता रहे हैं आभार

 

खरसिया छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुशासन तिहार मे आम जनता अपनी समस्याएं मांगों को लेकर आवेदन किया गया था जिसको लेकर शासन तुरंत निराकरण जनता की सेवा में लगे हुए हैं वही खरसिया विधानसभा में सुशासन तिहार प्राप्त आवेदनों में समस्या और मांगों को लेकर घर पहुंच सेवा अधिकारी कर्मचारी दे रहे हैं वही तहसीलदार लोमेश मिरी द्वारा बताया गया कि सुशासन तिहार मे प्राप्त आवेदन तेजी प्रगति से निराकरण और घर पहुंच सेवा प्रदान कर रही वर्षों से अटके काम हो रहे हैं तत्काल शासन के जाता रहे हैं आभार सीमांकन ऋण पुस्तिका बटवारा नामकरण नक्शा खसरा बी वन जाति निवास पत्र घर पहुंच के सेवा प्रदान कर रहे हैं वर्षों से अटके समस्याओं का निराकरण से आम जनता के चेहरे में हो आ रहे हैं मुस्कान एस डी एम प्रियंका वर्मा, तहसीलदार लोमश मिरी मोनाल साय एवं काजल अग्रवाल, आर आई, पटवारियों द्वारा सुशासन तिहार में तेजी से काम कर रहे हैं और सेवाएं घर पहुंच दे रहे हैं।

Latest News

चैतन्य टेक्नो स्कूल, में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ‘पृथ्वी दिवस’

चैतन्य टेक्नो स्कूल, में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 'पृथ्वी दिवस' खरसिया|  चैतन्य टेक्नो स्कूल, बाम्न्पाली में बड़े ही धूमधाम...

More Articles Like This