ग्राम सपिया में एक कुण्डीय गायत्री यज्ञ हुआ संपन्न
सक्ती : जिले के ब्लॉक मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत सपिया में दिन रविवार को शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में गृहे गृहे गायत्री यज्ञ अभियान के अंतर्गत ग्राम सपिया में मनोज सिदार (सरपंच), ननकीराम सिदार, जगदीश सिदार , घनश्याम राठौर , रमेश राठौर , गोरा राठौर , बलराम राठौर , विनोद राठौर , लक्ष्मण राठौर मनोहर राठौर , सेतराम राठौर , दिलचंद राठौर, कमल राठौर, दिनेश राठौर , सुरजीत राठौर , मुकेश राठौर, प्रीतम राठौर , केशव राठौर, गोवर्धन राठौर, निर्मल राठौर, रमेश महंत, सामाजिक राठौर, कृष्णा राठौर तथा शिवा राठौर सहित एक साथ पच्चीस घरों में पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ एक कुण्डीय गायत्री यज्ञ हर्षौल्लास के साथ सम्पन्न हुआ ।