Saturday, April 19, 2025
spot_img

जयंती के अवसर पर कापू में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 

Must Read

आंबेडकर जयंती के अवसर पर कापू में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

रायगढ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार जैन, सचिव श्रीमति अंकिता मुदलियार के आदेशानुसार एवं अध्यक्ष महोदय श्रीमति प्रिया रजक तालुका धर्मजयगढ़ के परिपालन आज 14/04/2025 को कापू में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 134वें जयंती के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें ग्राम पंचायत कापू के सरपंच, उपसरपंच, पंच एवं अन्य गणमान्य नागरिक के उपस्थिति में श्रीमती सावित्री डनसेना ( पी एल बी) थाना कापू के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संक्षिप्त परिचय देते हुए, अंबेडकर जी द्वारा बनाया गया संविधान के बारे में सा विस्तार से बताया गया,और कानून व्यवस्था के बारे से अवगत कराते हुए विभिन्न विधिक सेवाओं के बारे जानकारी प्रदान की गई l

Latest News

गुमशुदा

गुमशुदा नाम - आशा शतरंज(गर्भवती) 30 वर्ष एवं बच्चा अनिरूद्ध 05 वर्ष पता - ग्राम बड़े रबेली,थाना मालखरौदा,जिला सक्ती...

More Articles Like This