Monday, December 15, 2025

रमजान महीना और होली एक साथ होने के कारण होली शांतिपूर्ण बनाया जाए

Must Read

खरसिया मे गुंडे बदमाश शराबी नशाखोर तीन सवारी करने वाले लोग हुड़दंग करने वाले लोगों की खैर नहीं

 

 

 

 

 

खरसिया होली पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए स्थानीय विश्राम गृह पर होली शांति समिति की बैठक ली गई जिसमें प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हिमांशु मेहर एसडीओपी प्रभात पटेल, तहसीलदार काजल अग्रवाल,नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग उपाध्यक्ष बंटी नारायण सोनी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष डॉ हितेश गबेल सहित भारी संख्या में लोगों ने बैठक में भाग लिया बैठक में निर्णय लिया गया है कि रमजान महीना और होली एक साथ होने के कारण होली सौहार्द पूर्ण बनाया जाए अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर बंदिश गई की जाए गुंडे बदमाश जो होली पर नगर में और गांव में अशांति फैलाते हैं उन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी तथा मोटरसाइकिल पर तीन सवारी साइलेंसर निकाल कर के होली के दिन घूमने केमिकल वाले रंग लगाना इस पर पूर्ण बनदीश रहेगी यदि किसी प्रकार से मोटरसाइकिल पर तीन सवारी या गलत हरकत देखी जाएगी तो ₹10000 तक का जुर्माना किया जा सकता है जुर्माना की कार्रवाई के लिए उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा वहीं गुंडे बदमाश तथा नशाखोर व्यक्तियों को 151 के तहत गिरफ्तार किया जाएगा तथा उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा
आज सभी ने एकमत में कहा कि नगर में शांति व्यवस्था हेतु कुछ जगह युवा तुर्क लोग गांजा नशे के इंजेक्शन पर तत्काल पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया है तथा कहां से नशे के इंजेक्शन मोटरसाइकिल पंचर बनाने के सॉल्यूशन किन-किन दुकानों पर बिक्री की जा रही है उसे पर छापामारी की जाएगी आज एसडीओपी प्रभात पटेल के तेवर कड़े देखे गए उनका मानना था कि खरसिया एक शांतिप्रिय जगह है हर त्यौहार यहां से शांतिपूर्वक मनाया जाता है शांति में किसी प्रकार की विध्न न हो इसके लिए पुलिस टीम तथा मोबाइल टीम बनाकर शांति व्यवस्था के लिए नगर भ्रमण तथा गांव में भी शांति के लिए पुलिस व्यवस्था की जा रही है होली दहन के दिन जहां-जहां होली दहन होती है भीड भाड होती है वहां महिला कांस्टेबल तथा पुलिस की व्यवस्था रहेगी जिस किसी प्रकार से भी कोई गलत हरकत ना हो सके शांति समिति में पत्रकार बंधु ग्रामीण क्षेत्र के लोग ग्रामीण महिलाएं नगर के 18 के 18 पार्षद बैठक में उपस्थित रहे

Latest News

रायगढ़ जिला में किया गया धर्म सेना गठित , खरसिया ब्लाक कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, आगामी कार्यक्रम को लेकर हुआ चर्चा

रायगढ़ जिला में किया गया धर्म सेना गठित , खरसिया ब्लाक कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, आगामी कार्यक्रम को लेकर...

More Articles Like This