महाकाल ग्रुप द्वारा शिव भक्तों के लिए लगाया भंडारा
खरसिया सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के निकट मसनिया खुर्द में महाकाल ग्रुप द्वारा मुडाभाटा ,जोगरा, जुड़गा ,चमरवाह से मेन नहर से जाने वाले को ग्राम वासी प्राचीन सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा का आयोजन महाकाल ग्रुप द्वारा आयोजन किया गया था जिसमें समस्त शिव भक्तों को पूरी सब्जी खीर का वितरण किया गया तत्पश्चात महाकाल ग्रुप प्राचीन सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत मसनिया कला के सरपंच जयंत जांगडे एवं सभी महाकाल ग्रुप के सदस्य पूजा अर्चना किए,वही बाबा सिद्धेश्वर महाकाल ग्रुप इसी तरह हर वर्ष सभी शिव भक्तों की सेवा करते हैं।