रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से सहायक शिक्षक शकुंतला साहू के विरुद्ध शिकायत
खरसिया ग्राम सरवानी की पांच प्रत्याशी रही तुलसी बाई साहू ने सहायक शिक्षक शकुंतला साहू के विरुद्ध शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई है क्या है पूरा मामला तुलसी बाई साहू का कहना है कि सामान्य निर्वाचन 2025 में ग्राम सरवानी के वार्ड क्रमांक 7 से पंच की प्रत्याशी थी एवं दिनांक 20/02/2025 के चुनाव में मेरी प्रतिद्वंदी ज्योति मोहनीश जायसवाल से 1 वोट से मेरी हार हुई है।शकुंतला साहू सहायक शिक्षक एल बी शा. प्रा. शाला तिऊर की चुनाव ड्यूटी ग्राम ढिमानी में लगी थी परंतु चुनावी कार्य को बीच मे छोड़कर प्रतिद्वंदी के घर के कार में 3 बजे से पहले आकर वोट देकर गयी है जिससे मेरी हार हुई है। चूंकि शासन द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे चुनावी कार्य मे लगे कर्मचारी चुनाव कार्य छोड़कर दूसरे गांव में जाकर वोट दे सकें लेकिन उक्त के द्वारा आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया गया एवं नियम विरुद्ध वोट किया गया। वार्ड 7 का चुनाव निरस्त करे हुए उक्त कर्मचारी पर उचित कार्यवाही करे ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई चुनाव एवं आचार संहिता का कोई उल्लंघन न करें अगर इसी तरह की अधिकारियों कर्मचारियों आचार संहिता और चुनाव ड्यूटी का उल्लंघन करें तो आम जानते पर क्या संदेश जाएगा।